दिनांक 30.11.2019 और 1.12.2019 की मध्यरात्रि को मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर होगा विशेष ब्लॉक / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


 
            ●Photos Courtesy Google●




                 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



दिनांक 30.11.2019 और 1.12.2019 की मध्यरात्रि को कुर्ला स्टेशन पर होगा विशेष ब्लॉक । मध्य रेल दिनांक 30.11.2019 को 23.50 बजे से दिनांक 04.50 बजे तक कुर्ला स्टेशन पर अप फास्ट लाइन तथा डाउन हार्बर लाइन पर एफओबी को डिसमेंटलिंग कार्य के लिए विशेष ब्लॉक संचालित करेगा। दिनांक 30.11.2019/1.12.2019 की मध्यरात्रि को ब्लॉक के दौरान गाड़ियों के चलने का पैटर्न निम्नानुसार होगा ।

उपनगरीय सेवाओं का रद्दीकरण/आंशिक रद्दीकरण ।
 
दिनांक 30.11.2019 को 23.14 बजे से दिनांक 1.12.2019 को 05.06 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं तथा दिनांक 30.11.2019 को 21.16 से दिनांक 1.12.2019 को 04.25 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस / वडाला रोड के लिए पनवेल/बेलापुर/वाशी से छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं निरस्त रहेगी। 
पीएल-184 पनवेल से दिनांक 30.11.2019 को 22.19 बजे छूटने वाली हार्बर लाइन की लोकल कुर्ला में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी।
पीएल-192 पनवेल से दिनांक 30.11.2019 को 23.13 बजे छूटने वाली हार्बर लाइन की लोकल मानखुर्द में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी।

उपनगरीय सेवाओं का मार्ग परिवर्तन ।
दिनांक 30.11.2019 को ठाणे से 23.20 बजे के बाद छूटने वाली अप फास्ट लाईन की सेवाएं मुलुंड एवं माटुंगा स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी। ब्लाक अवधि के दौरान हार्बर लाइन की यात्रियों को ठाणे-वाशी/नेरुल स्टेशनों से यात्रा करने कि अनुमति है।

मेल / एक्सप्रेस गाडियां ।
ब्लॉक अवधि के दौरान दिनांक 30.11.2019 को ठाणे से 23.20 बजे के बाद छूटने वाली सभी अप मेल/एक्सप्रेस गाडियां मुलुंड एवं माटुंगा स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल प्रशासन के साथ सहयोग करें।
--- --- --- 
(यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई द्वारा जारी कीया गया है।)

रिपोर्ट स्पर्श देसाई ● Metro City Post News Channel● के लिए ...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई