मुंबई में हुआ नये साल 2020 का केलैंडर और विशेषांक का लोकार्पण

                      मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

महानगर मुंबई का राष्ट्रिय अखबार खबरें गौरव अपने कार्यकाल के आठ साल पूरे करने पर अखबार की ओर से सालाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।



कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रागट्य से हूआ । आमंत्रित महमानो के वरद हाथों दीप प्रागट्य हुआ । जिनमें वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी, चंदन एजंसी के सीईओ ललित टी.जैन, पत्रकार कनैयालाल खंडेलवाल,खबरें गौरव के प्रधान संपादक दिनेश्वर माली, नरेन्द्र चौधरी, अशोक शर्मा, तेजाराम माली,पत्रकार प्रकाश प्रजापति ,भेरुलाल प्रजापति और कैलास चौहाण थे । कवि रवि यादव ने सरस्वति वंदना की थी ।



कार्यक्रम में इन महानुभवों के वरद हाथों साल 2020  के केलैडर और खबरें गौरव के विशेषांक का लोकार्पण किया गया था । उन केलैडर और अखबार उपस्थित लोगो में बांटा गया । कार्यक्रम में प्रासंगिक प्रवचन भी हुए थे । जिसके तहत सभी वक़्ताओं ने दिनेश्र्वर माली की निष्ठा व लगन की सराहना की थी । कार्यक्रम का रंगारंग संचालन संस्था के दिनेश्वर माली ने संभाला था ।



कार्यक्रम में हुए कवि सम्मेलन में अभिलाष अवस्थी,पत्रकार स्पर्श देसाई, कवि रवि यादव, हास्य कवि जयंती लाल जैन चाणोद, कवि करण निम्बार्क और पत्रकार कनैयालाल खंडेलवाल ने उतम कविताओं का पठन करके उपस्थित लोगो की तालियां बटौरी थी ।

उन सभी कवियों का सम्मान फूलों के हार से किया गया था ।



कार्यक्रम में मुख्य मेहमानों के सम्मान के साथ साथ दूसरे सम्मान भी हुए, जिसके तहत ललित टी. जैन, श्रीपाल संचेती जी, कैलाश चौहान, प्रकाश माली, सफारी दिलीप पटेल,टीवी सीरियल कलाकार सौरभ बसंल, पंडित कृष्ण जी,अभीलाष अवस्थी, अशोक शर्मा, तेजाराम माली, मोहन माली, राजकुमार सैनी, भेरुलाल प्रजापति, कनैयालाल खंडेलवाल, नरेंद्र चौधरी, राकेश राठौड़, जवाहरलाल माली, गणेश माली,सुर्यबलीसिंह कुशवाहा, कमलेश सांखला, हितेश चौधरी और दूसरे लोगों का भावभरा सम्मान फूलों के हार से किया गया था ।


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई