किशोरी पेडणेकर को मुंबई का मेयर चुना गया / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
किशोरी पेडणेकर को मुंबई का मेयर चुना गया है। सुहास वाडकर डिप्टी मेयर चुने गए हैं। नगर स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के नाम की चर्चा किशोरी पेडनेकर के साथ मेयर पद के लिए भी हुई थी । जो आदित्य ठाकरे के प्रचार में शामिल थे । हालांकि, पेडनेकर के नाम की घोषणा सोमवार शाम अंतिम समय पर की गई।
चाहे वह मुंबई में खाडिय़ों का सवाल हो या विभिन्न कारणों से पार्टी की आलोचना हो, वरिष्ठ पार्षद किशोरी पेडनेकर हर बार हलफनामे का जवाब दे रही थी । शिवसेना पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी वफादारी के लिए शिवसेना ने पुरस्कृत करने के लिए उनको मेयर पद पर जिताया था ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई /√• Metro City Post News Channel• के लिए...
Comments