प.पु गुरूवर्याश्रीजी का चातुर्मास परिवर्तन और सुप्रसिद्ध संगीतकार भरतजी ओसवाल ने श्री शत्रुंजय भाव यात्रा कराई / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
◆Photo by Agency◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
बृहद मुंबई के वीपी रोड स्थित विल्सन गल्ली में चातुर्मास हेतु विराजित प.पु.खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सुरिश्र्वरजी म.सा की आज्ञानुवर्तिनी चम्पा जितेंद्र ज्योति पूजनीया धवलयवस्वी साध्वीवर्या श्री विमलप्रभाश्रीजी म.सा कि सुशिष्या प.पु श्री मयूरप्रियाश्रीजी म.सा ,प.पु.श्री तत्वज्ञलताश्रीजी म.सा, प.पु श्री संयमलताश्रीजी म.सा चातुर्मास का परिवर्तन बाजते गाजते संघवी गेलेक्सी में सकल श्री संघ के साथ सामैया सह प्रवेश हुआ। चातुर्मास परिवर्तन का अमूल्य लाभ शा अमृतलालजी पुखराजजी कटारिया संघवी परिवार को मिला। प्रवेश के बाद श्री शत्रुंजय महातीर्थ पटृ दर्शन एवं भावयात्रा प.पु गुरूवर्याश्रीजी के श्रीमुख से एवं संगीत की धुम मचाने के लिए सुप्रसिद्ध संगीतकार भरतजी ओसवाल ने अपनी मधुर वाणी से सकल संघ को भाव यात्रा कराई थी। कटारिया परिवार द्वारा मुम्बई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात जी लोढ़ा,कुशल वाटिका बाड़मेर के अध्यक्ष श्रीभँवरलाल जी छाजेड़ , अखिल भारतीय अचलगच्छ जैन संघ के भुतपुर्व अध्यक्ष मंगलचंद जी सेठ, समाजसेवी सतिशजी सुराणा, नाकोडा राज हेमेंद्र धाम के ट्रस्टी सायरमलजी नाहर, नाकोडा तीर्थ के भुतपुर्व कोषाध्यक्ष गणपतजी चोपड़ा, नो न्युज पेपर के संवाददाता विक्रम कुशलराजजी सुराणा, का बहुमान किया गया। एवं मणीरंजन ग्रुप द्वारा लाभार्थी शा अमृतलालजी पुखराजजी कटारिया संघवी परिवार का बहुमान किया गया। संघवी परिवार द्वारा स्वामीवात्सल्य रखा गया था। इस समय श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ मुम्बई के सचिव सोहनराजजी सेठिया श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ-सांचोर के पदाधिकारि श्री मिलापजी कानूनगो, जिवराजजी , नरपतजी बोथरा ,मांगीलालजी ,धनपतजी कानूनगो श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ-मुंबई बाबुलालजी मरडीया,माँगीलालजी,सुमेरजी,मांगीलालजी मुकेशजी कटारिया,मनिषजी कटारिया,श्री श्री माल उतमचंदजी, मांगीलालजी सोना ग्रुप,कुनाल जी नाहटा,रमेशजी कटारिया, बाबुलालजी,दलीचंदजी, उतमचंदजी,माणचंदजी ,गणपतलालजी अन्याव, महेंद्रजी सालेचा मदनजी सालेचा, जितेंद्र जी चोपड़ा, ललितजी दाती, अशोकजी नाहटा, नरेशजी मेहता, भंवरलालजी बोकाडिया ,कल्पेश भाई मंच संचालक,जिवराजजी पनालालजी,भरत भाई गांधी, बाबुलालजी संघवी, के अलावा सकल के श्री संघ करीब 400 -500 सदस्य लोग मोजुद रहे थे।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post # MCP● News Channel ◆के लिए...
Comments