महाराष्ट्र राज्य में सियासी उठा पटक जारी हैं ,आज विपक्ष ने पत्रकारों के समक्ष विधायकों की परेड़ कराई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



Photo Courtesy Google 



                मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 महाराष्ट्र राज्य  में जारी सियासी उठा-पटक जारी हैं  । आज 25 नवंबर को विपक्ष ने पत्रकारों के समक्ष होटल में विधायकों की परेड़ कराई गई थी और  बताया गया था महा विकास आघाडी मोर्चा के पास 162 विधायकों का समर्थन हांसिल हैं ।

 दौरान सुप्रीम कोर्ट बहस के बाद में सुनवाई हुई थी । सब पार्टियों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये मामला कल पर  टाल दिया था । दौरान देवेंद्र फडणवीस सरकार को कुछ और वक्त मिल गया था । अब सुप्रिम कोर्ट कल मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी । वहीं तीनों पार्टियों ने सोमवार शाम को शक्ति प्रदर्शन किया । इसके लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक सोमवार को मुंबई की हयात होटल में जमा किया और  सब विधायकों ने एक साथ रहने की पत्रकारों के समक्ष शपथ ली ।

गौर तलब हैं कि राज्य के  मामले पर आज अदालत में डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई थी । जहां मुकुल रोहतगी ने महाराष्ट्र और देवेंद्र फडणवीस का पक्ष रखा था । जबकि मनिंदर सिंह ने अजित पवार की ओर से दलीलें रखी थी । जब की विपक्ष की ओर से कपिल सिब्बल शिवसेना और अभिषेक मनु सिंघवी एनसीपी-कांग्रेस की ओर से अपनी बात रख रहे  थे ।

 दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट की डिमाड़ की थी । मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने फ्लोर टेस्ट के लिए 14 दिन का वक्त नई सरकार को दिया है ।

इस दौरान एनसीपी,कांग्रेस और शिवसेना के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गये थे । जिसमें कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, एनसीपी नेता जयंत पाटिल और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने  राज्यपाल बीएस कोश्यारी को विधायकों का समर्थन पत्र दिखाने आए थे पर कोश्यारी साहब वहां मौजूद नहीं थे ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post # MCP •News Channel • के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई