अभिनेत्री शबाना आज़मी की माताजी शौक़्त आज़मी का हुआ निधन /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
•Photo Courtesy Google•
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मशहूर अभिनेत्री शौकत आजमी का 22 नवंबर शुक्रवार की शाम को वृद्धावस्था में निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं। वह अभिनेत्री शबाना आज़मी की मां थीं। शबाना आज़मी के पति जावेद अख्तर ने शौकत आज़मी की मौत की जानकारी दी थी । शौकत आज़मी को कुछ दिनों के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा । ऐसा जावेद अख्तर ने कहा था।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (इप्टा) और प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन के प्रायोगिक थियेटर का गठन शौकत आज़मी और उनके पति, प्रसिद्ध कवि कैफ़ी आज़मी की पहल के तहत किया गया था।
•रिपोर्ट स्पर्श देसाई√• Metro City Post News Channel•के लिए...
Comments