मुंबई के पास आये हुए ठाणे में सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी संपन्न /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
प्रेमांजलि साहित्य संस्था के तत्वावधान में एम, एच, स्कूल ठाणे में दिल्ली से पधारे हिंदी के नवगीतकार सुभाष वशिष्ठ का मानपत्र व गुलदस्ता के साथ हार्दिक स्वागत किया गया ।
आयोजक रवि केडिया और संयोजक श्रीराम शर्मा ने सुभाष वशिष्ठ जी का परिचय देते हुए उनकी रचनाओं पर सम्यक् प्रकाश डाला ।
नवगीतकार वशिष्ठ ने अपने गीतों की प्रस्तुति से नवगीत विधा को जीवंत कर दिया । स्थानीय कवियों में एन बी सिंह नादान ,जवाहर लाल निर्झर, गज़लकार जाकिर हुशेन रहबर,इफ्तिखार इल्म, हौशिला अन्वेषी, रवि केडिया,इंद्रा हिरानी, आशीष जी, जयदेवजी, और श्रीराम शर्मा ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी । सुभाष वशिष्ठ जी ने दूसरे राउंड में काव्यपाठ कर समा बाँध दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर की जाने माने कवि, साहित्यकार हौंसला अन्वेषी और संचालन श्रीराम शर्मा ने किया । आयोजक रवि केडिया ने सबका आभार माना ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √• Metro City Post # MCP• News Channel● के लिए...
Comments