महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाये और राज्य में हरा अकाल घोषित किया जाए / रिपोर्ट स्पर्श देसाई





               ● Photos by Sparsh Desai●
        

              ◆मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई◆

महानगर मुंबई में आयोजित एक पत्रकार परिषद में शेतकरी व विधार्थी क्रांति मोर्चा कृति समिति के अध्यक्ष आबा साहेब पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में हुई जोरदार बारिशसे महाराष्ट्र के किसानों की फसलें 100 प्रश बह गई हैं और रियायतों में मिले घरों को नुकसान हुआ है ।

जिन फसलों को नुकसान हुआ है या फिर बारिश में बह गई हैं, उसमें गन्ना, कपास, तू्वेर, मूंग और सोयाबीन प्रमुख हैं । जबकि फलों में द्राक्ष, और मौसंबी के अलावा दूसरे फलों की फसलों को भारी नुकसान हुआ हैं ।

इस संदर्भ में आबा साहेब ने पत्रकारों को बताया कि इन सभी फसलों के नुकसान एवम् घरों, मकानों को हुए नुकसान के आंकडे हमने राज्य सरकार के समक्ष रखे थे । सरकार ने उसका मुआवजा देनेका आश्वासन दिया था, पर अब तक सरकार की ओर से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली हैं । जो बड़ी दु:खद बात हैं । यह किसानों का घोर अपमान हैं । इन किसानों कोसभी प्रकार का मुआवजा फौरन मिलना चाहिए ।

महाराष्ट्र में कई महिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ की परिस्थिति निर्माण थी । इसके कारण किसानों की फसल एवम् राहतों में मिले घर पानी में बह जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं । शाशन की ओर से किसी भी तरह का पंचनामा तक नहीं किया गया । उन्होंने ने आगे बताया कि शाशन की दोरंगाई और फसलों के लिए काम करती विमा कंपनी की फसवणूक एवम चालबाजी के कारण किसानों को बहुत मुश्किलों कासामना करना पड़ा । ऐसे हालात में किसानों के पास आत्महत्या करने के अलावा दूसरा कोईचारा नहीं हैं । ऐसे में उन किसानों के अपने पशुओं को खिलानें के लिए चारा भी नहीं । अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उसके लिएउनके पास पैसे नहीं हैं । युवा लोग बेरोजगार हो गए हैं । इन सभी कारणों पर माननीय राज्यपाल जी ध्यान दें और हमारी निम्नलिखित मांगों पर लक्ष्य दे । हमारी कुल 14 मांगें हैं । 

जिसके तहत महाराष्ट्र में हरा अकाल घोषित किया जाए,फसलों की नुकसानी पर प्रत्येक किसानों कोरु. 50 हजार और फलों की नुकसानी के लिए एक लाख रु. फौरन दिया जाए, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जाए,किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी, पाक विमा की रकम किसानों केखातें में जमा करवाई जाए ,नुकसान गस्त किसानों के घरों की नुकसानी की भरपाई हो, घरकुल योजना के तहत किसानों कोघर दिया जाये ,फसलों की नुकसानी का पंचनामा किसानों के संतानों की शिक्षा फिस माफ हो, छात्रों को फौरन ईएसबीसी/ एस ईएसबीसी शाशन की सेवा के लिए फौरन नियुक़्त किया जाए और इन सभी मांगों को गर नहीं माना जाता हैं तो मराठा क्रांति ठौक मोर्चा पूरे राज्य में आंदोलन करेगा ।

ऐसा आखिर में आबा साहेब पाटिल ने कहा था ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई√● Metro City Post #  MCP● News Channel● के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई