अपने शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए उध्दव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया न्यौता / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई रिपोर्ट स्पर्श देसाई
महानगर मुंबई में आज शाम को महा विकास आघाड़ी मोर्चा के सरकार का शपथग्रहण समारोह शिवाजी पार्क में होने जा रहा हैं । उसको कुछ ही धंटे बाकी है तब यह बात सामने आई हैं कि इस शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए उध्दव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी एक विशेष खत के ज़रिए निमंत्रण दिया है।
इस खत में लिखा है कि माननीय मोदीजी दिनांक 28 नवंबर को शाम 6 बजे शिवाजी पार्क में मेरे चीफ मिनिस्टर के रुप में शपथ विधि हैं । आप इस समारोह में जरुर पधारे । आप पधारे तो मुझे खुशी होगी ।
हालांकि इस शपथग्रहण समारोह में देश विदेश की हस्तियों को निमंत्रण दिया गया हैं । पर हमारे पास जो खत हैं , उसमें मोदीजी को निमंत्रण दिया गया हैं और मोदी जी पधारे तो खुशी की बात जताई गई हैं । साथ में नीचे उध्दव बालासाहेब ठाकरे के नाम से उनकी सही भी हैं और RSVP में मिलींद नार्वेकर का नाम उनके मोबाइल नंबर के साथ हैं ।
उपर दिये खत में आप साफ पढ़ सकते हैं ।
•रिपोर्ट स्पर्श देसाई √• Metro City Post News Channel• के लिए...
Comments