पासपोर्ट आफिस द्वारा मेधा पाटकर को जारी किया गया नोटिस / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
●Photo Courtesy Google●
○ मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई○
मुंबई के पासपोर्ट कार्यालय ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को लंबित मामलों की जानकारी छिपाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर से पूछा गया है कि उनका पासपोर्ट जब्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए ? मेधा पाटकर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। उन मामलों पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
इस साल जून में एक पत्रकार ने पाटकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी । पाटकर ने कथित रूप से मुंबई पासपोर्ट कार्यालय से जानकारी छिपाकर पासपोर्ट प्राप्त किया था। सूत्रों ने कहा था कि पाटकर ने आज तक कार्यालय को जवाब नहीं दिया है। गौरतलब है कि जवाबी समय सीमा खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है।
●रिपोर्ट स्पर्श देसाई ●Metro Coty Post ● News Channel ● के लिए...
Comments