गैस सिलेडंर के कारण सायन और माटुंगा स्टेशन के बीच की दुर्घटना होते होते रह गई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

◆Photos Courtesy Google◆


                      ◆मुंबई रिपोर्ट स्पर्श देसाई◆

सोमवार को दोपहर के करीब माटुंगा-कुर्ला मार्ग के दौरान माटुंगा स्टेशन के पास रेलवे पटरियों पर सिलेंडर का पता चलते ही रेलवे के यात्रियों की सुरक्षा की समस्या फिर से खड़ी हो जाने पर मोटरमैन महेश परमार ने ट्रेन रोक देने से बड़ी दूर्धटना होते होते रह गई थी ।

CSMT ने सोमवार को लगभग 7.30 बजे अंबरनाथ के लिए धीमी गति से स्थानीय ट्रेन ने प्रस्थान किया था। मोटरमैन महेश परमार इसी ट्रेन के मोटरमैन थे। स्थानीय ट्रेन सायन से माटुंगा की ओर आगे बढ़ रही थी तब  यहां कुछ काम अप और डाउन फास्ट लाइनों के बीच में चालूं था । इसके लिए गैस सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा था । मोटरमैन परमार ने देखा कि उसकी ट्रैन की एक विंडो बारी सिलेंडर से घिस रही थी तब वहीं आसपास के कार्यकर्ताओं ने इस स्थानीय ट्रेन को रोकने की कोशिश की । परमार ने लोकोमोटिव को इमरजेंसी ब्रेक दबाकर  ट्रेन को रोका । जिससे सिलिंडर जल गया, इससे लोकल ट्रेन को नुकसान हो सकता था । इसलिए स्थानीय ट्रेन घटनास्थल से पहले ही रुक गई कार्यकर्ता लोग सायन स्टेशन के पास CSMT को जाने वाली एक अन्य लोकल ट्रेन को रोकने में भी कामयाब रहे। मजदूरों ने जलते हुए सिलेंडर को लेते हुए सड़क के पश्चिम में  पड़े पेड़ की ओर सिलेंडर भी फेंक दिया और उसी समय सिलेंडर की आग बुझाई गई थी । इसलिए बड़ी दूर्धटना से सब लोग बच गये थे । लेकिन अगर सिलेंडर में विस्फोट हो जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । कार्यकर्ताओं ने सतर्क किया गया और स्थानीय ट्रेन को आपातकालीन ब्रेक लगाकर  रोका गया था । 

मैंने आग बुझाने के लिए अपने पास के कर्मचारियों के साथ प्रयास किया था। लेकिन मजदूरों ने जलते हुए सिलेंडर को उठ लिया था और उसे झाड़ी में फेंक दिया था । ऐसा उस ट्रेन के मोटरमैन महेश परमार ने बताया था ।

  ◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post # MCP● News Channel● के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई