कोरोना ने कुछ अच्छे काम भी कर दिए जो दुनिया भर के राजनेता और कूटनीतिक नहीं कर पाए / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

●Photo Courtesy Google● 【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 कोरोना ने कुछ अच्छे काम भी कर दिए जो दुनिया भर के राजनेता औरकूटनीतिक नहीं कर पाए हैं । कोरोना वायरस ने वैसे तो दुनिया भर में तबाही मचा दी मगर फ़्रांस के लेज़ इकोज़ अख़बार ने अपने एक लेख में ध्यान केन्द्रित कराया है कि इस महामारी ने पांच वह बड़े काम कर दिए जो बहुत ज़्यादा कोशिशों, विवादों और झड़पों के बावजूद भी नहीं हो पा रहे थे। प्रदूषण में बहुत ज़्यादा कमी : वर्ष 2020 शुरू होने के समय से ही यह विचार आम था कि धरती अब प्रदूषण के उस स्तर पर पहुंच चुकी है कि इसे कंट्रोल करना संभव नहीं है। प्राकृतिक आपदाएं बहुत तेज़ी से बढ़ने लगीं। आस्ट्रेलिया के जंगलों में इसी वजह से आग लग गई और जानवरों की सैकड़ो प्रजातियां जल कर ख़त्म हो गईं। शहरों में लोग सांस नहीं ले पा रहे थे। बहुत से शहरों में अलग अलग कार्यक्रम लागू किए गए कि किसी तरह प्रदूषण कम हो। कोरोना वायरस आया तो यह समस्या ख़ुद बख़ुद हल हो गई। गाड़ियां ठप्प हो गईं उद्योग बंद हो गए। ग...