माडर्न डकैती का आरोप : हमें मास्क की ज़रूरत है तो हम दूसरों को नहीं ले जाने देंगे : ट्रम्प / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
फ़्रांस और जर्मनी की ओर से अमरीका पर माडर्न डकैती के आरोप के जवाब में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा कि दरअसल मामला इसके बिलकुल उलट है।
अमरीका ने जर्मनी, फ़्रांस और कैनेडा के लिए चीन में स्थित मल्टीनेशनल अमरीकी कंपनी 3एम द्वारा बनाए गए मास्क इन देशों में नहीं जाने दिए । बल्कि ख़ुद रख लिए । जिस पर फ़्रांस और जर्मनी ने अमरीका पर माडर्न डकैती का आरोप लगाया। ट्रम्प ने कहा कि 3एम कंपनी दूसरों को सामान बेच सकती है लेकिन उसे हमारे देश का ध्यान रखना पड़ेगा।
ट्रम्प ने कहा कि हमें मास्क की ज़रूरत है तो हम नहीं चाहते कि इसे दूसरे ले जाएं । इसी लिए हम डिफ़ेन्स प्रोडक्शन एक्ट का प्रयोग कर रहे हैं।
ट्रम्प ने कहा कि जब दूसरे लोग हमारी ज़रूरत की चीज़ें हमें नहीं दे रहे हैं तो हम भी बहुत कठोर कार्यवाही करने जा रहे हैं।
3एम मल्टीनेशनल अमरीकी कंपनी है, उसने अमरीकी प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि वह सारे उत्पाद ख़ुद ले लेगा और दूसरे देशों तक नहीं पहुंचने देगा तो दूसरे देश भी जवाबी कार्यवाही करेंगे बल्कि कुछ देशों ने तो जवाबी कार्यवाही शुरू भी कर दी है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments