कोरोना से संघर्ष में प्रतिबंध रुकावट न बनने पाएः अमरीका को यूरोप का कड़ा संदेश / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस से संघर्ष में मदद के रूप में सीरिया, लीबिया व यमन समेत कई देशों पर लगे हुए अपने प्रतिबंधों को कम करने की घोषणा की है।
यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के प्रभारी जोज़ेप बोरेल ने संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद, जो शुक्रवार को ब्रसेल्ज़ में आयोजित हुई, विभिन्न देशों पर लगे हुए प्रतिबंधों को कम करने की संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव अंटोनियो गुटेरस की अपील का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से मुक़ाबले के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण व दवाएं भेजने में प्रतिबंधों के कारण समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने इसी तरह ईरान व वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अमरीका के प्रतिबंधों को भी समाप्त किए जाने की मांग की है और कहा है कि ये प्रतिबंध कोरोना से संघर्ष में ईरान व वेनेज़ुएला के लिए समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं।
यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के प्रभारी जोज़ेप बोरेल ने कहा कि संघ का मानना है कि कोरोना वायरस से संघर्ष व उसके फैलाव को रोकने के अभियान के लिए आवश्यक सामानों व उपकरणों के मार्ग में प्रतिबंधों से रुकावट नहीं आनी चाहिए। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न दूजारीक ने भी भी कोरोना से भरपूर संघर्ष कर रहे देशों पर लगे प्रतिबंधों को ख़त्म किए जाने पर बल देते हुए सुरक्षा परिषद से मांग की थी कि वह इस संबंध में तुरंत क़दम उठाए। (HN)
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ◆ के लिए...
Comments