हमारे पास हज़ारों परमाणु हथियार लेकिन मास्क की हैं कमी : अमेरिका / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई】
अमरीका में कोरोना संक्रमण के फैलाव के बावजूद इस देश के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय के लिए स्ट्रेटजिक प्राथमिकता, परमाणु उपकरणों और हथियारों का आधुनिकीकरण है।
अमरीकी रक्षा मंत्री मार्क इस्पर ने ट्वीट करते हुए बताया है कि परमाणु क्षेत्र में आधुनिकीकरण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी प्राथमिकता है और उन्होंने दावा किया कि यह रणनीति, वास्तव में अमरीकी जनता और उसके घटकों की सुरक्षा के लिए है।
अमरीकी रक्षा मंत्री के इस ट्वीट के बाद स्वंय अमरीका में उन पर तीखी टिप्पणी की जाने लगी है और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अमरीकी सरकार के इस रुख की कड़ी आलोचना की है।
अमरीकी नौसेना के रिटायर्ड कमांडर " लिये बोल्गर " ने कहा है कि हमारा वार्षिक सैन्य बजट एक ट्रिलियन डॅालर है लेकिन हमारे पास पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर मशीन नहीं और हमारे पास हज़ारों परमाणु हथियार हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में मास्क नहीं हैं।
अमरीका में कोरोना वायरस के सामने जिस तरह से सरकार असहाय नज़र आ रही है उस पर इस देश के बहुत से राजनेताओं ने कड़ी आलोचना की है लेकिन इन सब के बावजूद अमरीका सरकार ने सन 2021 का जो बजट पारित किया उसमें इस देश की जनता पर बहुत कम ध्यान दिया।
अमरीका के सन 2021 के बजट में 24 अरब डॅालर से अधिक रक़म परमाणु हथियारों के लिए विशेष की गयी है । जो सन 2020 के सालाना बजट में विशेष की गयी रक़म से 19 प्रतिशत अधिक है जबकि अमरीका के सन 2021 के बजट में रोग निवारण व रोक थाम केन्द्र सीडीसी के लिए मात्रा साढ़े पांच अरब डॅालर विशेष किये गये हैं । जो सन 2020 के बजट में पेश की गयी रक़म से 18 प्रतिशत कम है। Q.A.
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆के लिए...
Comments