लेबनानः हिज़्बुल्लाह का एक कमांडर जानलेवा हमले में हुआ शहीद / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन के एक कमांडर पर हमला करके उसे शहीद कर दिया गया है। हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके बताया है कि उसके एक कमांडर को दक्षिणी लेबनान में शहीद कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, अली मुहम्मद युनुस को दक्षिणी लेबनान के " ज़ूतर" नामक गांव में रविवार की सुबह शहीद कर दिया गया।
हिज़्बुल्लाह के कमांडर अली मुहम्मद युनुस " जेबशीत" नामक बस्ती के निवासी थे और बताया जाता है कि हिज़्बुल्लाह संगठन में उनकी ज़िम्मेदारी, लेबनान में सक्रिय विदेशी एजेन्टों और जासूसों का पता लगाना थी। हिज़्बुल्लाह के इस कमांडर की हत्या की जांच आरंभ हो गयी है।
गौरतलब हैं कि लेबनान में हिज़्बुल्लाह संगठन एक मज़बूत राजनीतिक पार्टी भी है और इस देश की सरकार में उसकी बड़ी भागीदारी है।
हिज़्बुल्लाह, लेबनान में विदेशियों विशेष कर सऊदी अरब और इस्राईली उद्देश्यों की राह में सब से बड़ी बाधा है इस लिए यह सरकारें , हिज़्बुल्लाह को आंखों का कांटा समझती हैं।
सीरिया और इराक़ में आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में हिज़्बुल्लाह के जियालों ने जो भूमिका निभाई इराक़ व सीरिया की जनता कभी नहीं भूल सकती लेकिन इसी भूमिका ने अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब को और अधिक आक्रोशित कर दिया है। Q.A.
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए. .
Comments