भारत ने नहीं दी मलेरिया की दवाई तो ट्रंप करेंगे पलटवार? / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत ने मलेरिया की दवाई के निर्यात पर से प्रतिबंध नहीं हटाया तो वो इसके बदले में पलटवार कर सकते हैं ।
सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस की डेली प्रेस ब्रिफ़िंग में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा था कि मैंने भारतीय प्रधानमंत्री से बात की है । हम दोनों की बीच अच्छी बातचीत हुई है अगर वो हमें एंटी मलेरिया दवाई भेजते हैं तो अच्छा रहेगा । अगर वो नहीं देते हैं तो ज़ाहिर है कि अमरीका की तरफ़ से जवाबी कार्रवाई हो सकती है ।
अमरीकी में कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है । कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में मलेरिया की दवाई को मददगार माना जा रहा है । भारत से राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फ़ोन कर मलेरिया की दवाई यानी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन भेजने का अनुरोध किया है ।
भारत में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है लेकिन यहां खपत भी काफ़ी है । ऐसे में भारत ने इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है । कोरोना वायरस की लड़ाई में ट्रंप मलेरिया की दवाई को गेमचेंजर बता रहे हैं । भारत ने अभी कोई फ़ैसला नहीं किया है कि ये दवाई अमरीका भेजनी है या नहीं ।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा था कि भारत इस मामले में जो भी कर सकता है वो करेंगे ।भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन बड़ा उत्पादक देश है लेकिन घरेलू खपत भी बहुत ज़्यादा है ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●●Metro City Post # MCP ● News Channel ◆के लिए...
Comments