ईरान में चौदह हज़ार से अधिक कोरोना प्रभावित हुए ठीक / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

          ◆ Photo Courtesy Google◆

              【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】

ईरान में 31 मार्च तक कोरोना से प्रभावित 14656 लोग इस बीमारी से मुक्त होकर वापस जा चुके हैं।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है कोरोना से प्रभावित देश के 14656 लोगों का उपचार करके उन्हें अस्पतालों से वापस भेजा जा चुका है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क प्रभारी कियानूश जहानपूर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि देश में तबतक 44606 लोग कोरोना में ग्रस्त हुए हैं।  उन्होंने कहा कि खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान ईरान में कोरोना के कारण 141 लोगों की जान चली गई।  कियानूश जहानपूर ने बताया कि देश कुल मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या 2898 हो गई है।  अबतक पैंसठ मिलयन लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
इसी बीच अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले, एक दिन में 453 मौत हुई थी।  कोरोना वायरस के कारण अमरीका में कुल 2,409 लोगों की मौत हो चुकी है।  आंकड़े बताते हैं कि एक ही दिन में मामलों की संख्या 21,333 बढ़ गई। अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल 1,36,880 मामले हो गए हैं जो दुनिया में सर्वाधिक बताए जा रहे हैं। इटली, चीन और स्पेन में इससे कम मामले रहे हैं।  यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक सूत्रों के आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के मुताबिक इस वायरस के घोषित 399,381 मामलों में से कुल 25,037 लोगों की मौत हुई है। यूरोप अब एक ऐसा महाद्वीप बन गया है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। दुनियाभर में इस वायरस से सबसे अधिक इटली और स्पेन प्रभावित हुए हैं।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post #MCP●News Channel ◆ के लिए...





Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई