आतंकी विस्फोट में 6 इराक़ी सैनिक हताहत / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



             ◆Photo Courtesy Google◆

             【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】


इराक़ के नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल में होने वाले आतंकी विस्फोटों में कम से कम छह इराक़ी सैनिक मारे गए।
बग़दाद अलयौम वेबसाइट के अनुसार इराक के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि शुक्रवार को नैनवा प्रांत के केन्द्रीय नगर मूसिल के दक्षिण में मख़मूर मार्ग पर कुछ आतंकवादी विस्फोट हुआ।  इसी बीच सूचना मिली है कि दियाला प्रांत के एक क्षेत्र में भी विस्फोट हुए जिसके परिणाम स्वरूप इराक़ के स्वयंसेवी बल के दो जवान घायल हो गए।  उत्तरी इराक़ के करकूक में भी सैन्य वाहन के मार्ग में एक विस्फोट हुआ जिसके नतीजे में एक सैनिक बुरी तरह से घायल हो गया।
इसी बीच इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी ने दाइश के आतंकवादियों को ढूंढने के उद्देश्य से दियाला प्रांत के कुछ क्षेत्रों में अभियान आरंभ किया है।  पिछले एक सप्ताह के दौरान हश्दुश्शाबी का यह दूसरा अभियान है जो शुूरू किया गया है।


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई