उज्जवला ग्राहकों को अप्रैल 20 से तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त मिलेगा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

          ◆ Photo Courtesy Google◆

               【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】

उज्जवला ग्राहकों को अप्रैल20 से तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों के लिए भारत सरकार के द्वारा आगामी 3 माह तक मुक्त रिफिल दिया जायेगा । उपरोक्त जानकारी अनुज खंडेलवाल, प्रभारी जिला नोडल अधिकारी राजनांदगांव, भारत सरकार ने दी।
 श्री खंडेलवाल ने बताया कि देशभर के सभी आठ करोड़ उपभोक्ताओं को 14.2 केजी वाले एलपीजी सिलेंडर निशुल्क दिया जाना है । राजनांदगांव जिले के 183992 परिवारों को उज्जवला दिया गया है ।वह इसके लाभार्थी होंगे आगे बताया गया कि उज्जवला ग्राहकों के खातों में अप्रैल 2020 की मुल्य की राशि अग्रिम हस्तांतरित कर दी जायेगी ।उज्जवला ग्राहक अप्रैल 20 से जून 20 तक प्रतिमाह 1-1 सिलेंडर का हकदार होगा लाभार्थी ।एक रिफिल प्राप्त करने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है । हर ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सिस्टम कंपनी के सॉफ्टवेयर में अपडेट होना जरूरी है । वोअपने घर बैठे बुकिंग  आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से कर सकता है । इसके अतिरिक्त कम्पनी के बुकिंग ऑनलाइन indianoilONE मोबाइल ऐप या इंडियनऑयल डॉट इन से भी कर सकता है । बुकिंग हेतु एजेंसी पर नहीं जाने की अपील की गई है।
  खंडेलवाल ने आगे बताया पर्याप्त रिफिल स्टाक मौजूद है । गैस की कोई किल्लत नहीं है । सभी ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे डिजिटल पेमेंट करें एलपीजी एजेंसी नंबर 1906 पूरी तरह से चालू है। इंडियन ऑयल के चैनल पार्टनर के कर्मचारी एलपीजी शोरूम कार्य करने वाले, गोडाउन गोडाउन इंचार्ज, एलपीजी मैकेनिक, एलपीजी डिलीवरी ब्वॉय, डिलीवरी ब्वॉय ,कार्यालय सहायक, ट्रक ड्राइवर,पैक ट्रांसपोर्ट सभी शामिल है । जो ग्राहकों को जो घर तक डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं । इस कठिन समय में सेवाओं की मान्यता में एक सद्भावना संकेत के रूप में उपरोक्त व्यक्तियों की  कोरोना के कारण मृत्यु के मामले में ₹500000 की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । जो दुर्घटना पर मृतक के परिजनों को भुगतान किया जायेगा।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए ..

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई