नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड (बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट) द्वारा कोरोना से लड़ाई में क्वोरंटाईन फेसेलिटी के लिए अपने कॉलेज की ईमारत तथा Rs.1.70 लाख मूल्य की वस्तुएं प्रशासन को दी गयीं / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo by Agency◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु NHSRCL भी आगे आया है । जिसने गुजरात में वडोदरा, आंणद तथा खेड़ा जिलों के कलेक्टर कार्यालयों को बचाव सामग्री के रूपमें 2200 बोटल सेनिटाइजर, 1150 जोड़ी सर्जिकल ग्लव्स तथा 2110 मास्क पहुंचाएं हैं। इस सामग्री का मूल्य Rs.1.70 लाख बताया गया है।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट हेतु NHSRCL ने वडोदरा में ट्रेनिंग इंस्टीटयूट तैयार किया था । जिसको अब Covid-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए क्वोरंटाईन फेसेलिटी हेतु बदल दिया गया है । यह कॉलेज सरकार के हेल्थ डिपार्टमेन्ट को सौंप दिया जायेगा।
गौरतलब हैं कि जापान के Rs.1 लाख 8 हज़ार करोड़ के अनुदान से मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साकार हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में भूमि अधिग्रहण 75% तक हो चुका है। मुम्बई से अहमदाबाद के बीच रेल ट्रेक, ब्रीज आदि निर्माण के लिए विश्व स्तरीय कंपनीओं से टेन्डर मंगाने की तैयारियां भी NHSRCL ने पुरी कर ली हैं।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments