अफ़ग़ानिस्तान में पकड़े गए दाइश के कमांडर ने कई राज़ों से उठाये पर्दे / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

            ● Photo Courtesy Google●


             【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】


तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश का ख़ुरासान विंग का सरग़ना अब्दुल्लाह ओरकज़ई असलम फ़ारूक़ी ने क्षेत्रीय देशों की ख़ुफ़िया एजेंसी के साथ दाइश के संबंध की बात से पर्दा उठाकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने अपने बयान में कहा है कि, दाइश के ख़ुरासान विंग के सरग़ना असलम फ़ारूक़ी को उसके 19 आतंकी साथियों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया है। असलम फ़ारूक़ी ने क्षेत्र के विभिन्न देशों, विशेषकर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के साथ अपने संबंधों और सहयोग की बात स्वीकार की है। अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के बयान में कहा गया है कि, अब्दुल्लाह ओरकज़ई असलम फ़ारूक़ी पाकिस्तान के ओरकज़ई एजेंसी का ही रहने वाला है।
अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के बयान में कहा गया है कि, अबू सईद बाजोड़ी की मौत के बाद असलम फ़ारूक़ी को अफ़ग़ानिस्तान में दाइश का सरग़ना बनाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, असलम फ़ारूक़ी के आतंकवादी गुट लशकरे तय्यबा और हक़्क़ी नेटवर्क से नज़दीकी संबंध थे और अब दाइश की ख़ुरासान विंग के साथ उन गुटों के संबंध और मज़बूत हो गए हैं। असलम फ़ारूक़ी दाइश की ख़ुरासान विंग का सरग़ना बनने से पहले पेशावर में दाइश के एक गुट का कमांडर के साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार का भी कमांडर था। (RZ)

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई