लोक डाउन के चलते भाजपा नेता की कानपुर में गुंडागर्दी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


◆Video from Social Media ◆



                  【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】


कानपुर में भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई हैं । जिसके तहत डॉक्टर के साथ कि हाथापाई की गई ।
उर्सला के कंट्रोल रूम COVID 19 में तैनात डॉक्टर राजीव शुक्ला,इमरजेंसी मामले पर डॉक्टर जा रहे थे किसी मरीज के पास,भाजपा नेता अनूप अवस्थी ने अपनी पार्टी का हवाला देते हुए  बदसलूकी की थी । डॉक्टर को सोशल डिस्टनसिंग का पाठ पढ़ाने वाले बीजेपी नेता अनूप अवस्थी खुद उड़ा रहे थे नियमों की धज्जियां । एक साथ बीस से पचीस लोंगो के साथ इलाके झाड़ रहे थे रुतबा । पीड़ित डॉक्टर ने पूरी घटना की शिकायत की रायपुरवा थाने में । थाने के अंदर घुसकर भी अनूप अवस्थी ने दिखाई गुंडागर्दी और डॉक्टर की नही लिखी गई एफ आई आर । पीड़ित डॉक्टर ने अपनी आप बीती का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल । यह घटना रायपुरवा थाना क्षेत्र के देवनगर की हैं ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...




















Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई