बाँलीवुड में कोरोना से लड़ने के लिए सबसे बड़ा दान देने वाले बने शाहरुखखान, एक साथ 7 जगह करेगे दान / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

             ◆Photo Courtesy Google◆



                  【 मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】

1)-डॉक्टरों के लिए 50,000 पीपीई किट-15-20 करोड़ ।
2)- मुंबई में 3 लाख परिवारों के लिए रोज खाना- 18-20 करोड़ ।
3)- रोटी फाउंडेशन को 55000 लोगों का खर्च उठाऐंगे- 7 करोड़ ।
4)- 2500 मजदूरों को रोज शाहरुख खान की रेड चिलीज कंपनो पैसा देंगी- कुल 50 लाख ।
5)- 2000 मरीज को रोज खाना देगी शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ।
6)- 100 एसिड एटैक लोगों को लाइफटाइम सैलरी देंगे शाहरुख खान ।
7)- प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र CM उद्धव_ठाकरे और दिल्ली Cm केजरीवाल और बंगाल Cm ममता_बनर्जी के भी राहत कोष में दान करने का एलान किया हैं । Total 40-50 करोड़ रूपए दान करेंगे । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष को छोड़कर और मरीजों का पैसा छोड़कर ।

इसलिए मिडीया पहले से कह रहा था कि  गरीबों की मदद करना शाहरुख खान को आता है । कैसा करना चाहिए ? वो उपर के आंकड़े देखकर समज लो । ऐसे ही नहीं पूरी दुनिया शाहरुख खान को किंग खान कहती है । वो रियल किंग बादशाह खान है ।
 
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...



Comments

Unknown said…
फेक रिपोर्ट

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई