सीआई ए के प्रमुख ने की ट्रम्प की कड़ी आलोचना, कहा वे नैतिकता से बहुत दूर हैं / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
सऊदी अरब के युवराज को अपना मित्र बताने पर सीआईए के पूर्व प्रमुख ने अमरीकी राष्ट्रपति की कड़ी आलोचना की है।
जाॅन ओ ब्रेनन ने ट्रम्प की आलोचना करते हुए कहा कि इस आदमी में नैतिकता की कमी है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने मुहम्मद बिन सलमान को अपना दोस्ता बताया है जिससे पता चलता है कि ट्रम्प के भीतर विवेक, सम्मान और नैतिका सभी का अभाव है। सीआईए के पूर्व प्रमुख ब्रेनन के अनुसार ट्रम्प एस व्यक्ति को अपना दोस्त बता रहे हैं जिसके हाथ जमाल ख़ाशुक़जी के ख़ून से सने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे ज्ञात रहे है कि ट्रम्प नैतिकता की दृष्टि से बिल्कुल ही पैदल हैं।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को ट्वीट में सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान को अपना मित्र बताते हुए लिखा था था कि मैंने अपने दोस्त सलमान से बात की जिन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतीन से वार्ता की थी। ट्रम्प ने आगे लिखा कि मैं आशा करता हूं कि वे अपने तेल के उत्पादन को प्रतिदिन दस मिलयन बैरल तक कम करेंगे।हालांकि रूस के राष्ट्रपति के सलाहकार देमित्री पेस्कोफ़ ने सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान और रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन के बीच वार्ता के अमरीकी राष्ट्रपति के दावे को रद्द कर दिया है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments