इराक़ के नए प्रधानमंत्री ने संसद में बताया सरकार के कार्यक्रम क्या हैं? स्वयं सेवी बल के ख़िलाफ़ किसी भी प्रकार की कार्यवाही पर संसद की अमरीका को चेतावनी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


               ◆Photo Courtesy Google◆




                【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 

इराक़ के मनोनीत प्रधानमंत्री ने सरकार गठित होने की स्थिति में उसके कार्यक्रमों से सांसदों को अवगत कराया है।
अदनान ज़र्फ़ी ने शनिवार को देश की संसद के नाम एक पत्र में अपनी सरकार की आर्थिक, राजनैतिक और विदेश नीति की प्राथमिकताओं व कार्यक्रमों और इसी तरह कोरोना वायरस से संघर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला है। उन्होंने इस ख़त में लिखा है कि वे जल्द ही अपनी सरकार के प्रस्तावित मंत्रियों का नाम संसद में पेश कर देंगे। इराक़ के मनोनीत प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि राजनैतिक गुटों ने उनके समर्थन का वादा किया है, कहा है कि वे देश के संविधान के अनुसार अगले दो दिन में अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों के नाम और उनका ब्योरा संसद में पेश करेंगे। अदनान ज़र्फ़ी को इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने 17 मार्च को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है लेकिन देश के शिया राजनैतिक दल उनका कड़ा विरोध कर रहे हैं।
 
इस बीच इराक़ की संसद में सुरक्षा व प्रतिरक्षा आयोग ने शनिवार को कहा है कि अगर अमरीका ने इराक़ के स्वयं सेवी बल के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कार्यवाही की तो इराक़ और क्षेत्र में उसके हित बुरी तरह ख़तरे में पड़ जाएंगे। इस आयोग के सदस्य करीम अलीवी ने कहा कि अगर अमरीका, हश्दुश्शाबी पर हमले करता है तो इराक़ और क्षेत्र में वाॅशिंग्टन के हितों पर कड़े हमले करके ठोस जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम स्वयं सेवी बल का समर्थन कभी भी बंद नहीं करेंगे। (HN)


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई