*राजस्थान में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*राजस्थान में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान में मानसून सक्रिय है । इसी बीच आसमान से आफत बरस रही है । राज्य में मंगलवार को तेज बारिश के साथ 4 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी । जबकि तीन लोग घायल हुए थे, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है । हालांकि मौसम केंद्र जयपुर ने कोटा,जोधपुर,उदयपुर सहित कई संभाग में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया था । मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कोटा,झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है ।
वहीं 7 और 8 जुलाई को कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ और राजसमंद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । इससे पहले मंगलवार को देर शाम हुई बारिश के दौरान गिरी बिजली से 10 लोगों की मौत हो गई थी । जानकारी के अनुसार बूंदी में 2,चित्तौड़गढ़ में 2, बांसवाड़ा में 3, प्रतापगढ़ में 3 लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई है । बारिश के दौरान अचानक से गिरी आकाशीय बिजली से बूंदी जिले के बलकासा निवासी 70 साल के बनवारी लाल मेहरा और 67 साल की उनकी पत्नी नंदू बाई की मौत हो गई थी ।
*रावतभाटा में बिजली गिरने से दंपति की मौत*
सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । वहीं प्रतापगढ़ जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान गई है । इनमें एक महिला भगली देवी और देवगढ़ में ताराचंद मीणा सहित दूसरे व्यक्ति की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हुईं । इसी तरह चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की मौत हो गई. यहां खातीखेड़ा में खेत पर काम कर रहे रमेश भील और कमला भील की मौत हो गई।
*मृतकों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा*
बांसवाड़ा जिले के भोराज गांव में घर के आंगन में बैठे हुए मोहन पुत्र हीरा पारगी, सुनीता पुत्री मोहन पारगी और राजपाल पुत्र मोहन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मौत हो गई । सोहनलाल पुत्र हीरा सहित परिवार के दो सदस्य झुलस भी गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । राजस्थान में बारिश के दौरान की बिजली गिरने से हुई 10 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन को राज्य सरकार ने राहत बचाव कर मुआवजा देने की घोषणा की है । सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है, जबकि घायलों को 25-25 हजार रुपये जिला कलेक्टर के माध्यम से देने की घोषणा की गई है ।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#राजस्थान
Comments