*दक्षिण मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से नि:शूल्क नोटबुक वितरण का कार्यक्रम हुआ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*दक्षिण मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी व झवेरी बाजार सार्वजनिक गणपती पूजा मंडळ की ओर से नि:शूल्क नोटबुक वितरण का कार्यक्रम हुआ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】हाल के दिनों में "दक्षिण मुंबई जिला कमिटी" के उपाध्यक्ष व झवेरी बाजार सार्वजनिक गणपती पूजा मंडळ के अध्यक्ष रंजीत दत्ता ने मुंबई के काली माता मंदिर के सभागृह में पूर्व केबिनेट मंत्री मिलींद देवरा और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप व चरणजीत सप्रा के प्रोत्साहन से बच्चों को "निःशूल्क नोटबुक वितरण" के कार्यक्रम का आयोजन किया ।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण दक्षिण मुंबई जिला कांग्रेस प्रेसिडेंट श्री प्रमोद मंड्रेकर, दक्षिण मुंबई जिला जनरल सेक्रेटरी सौ.अनुराधा कशैळकर, यूसुफ पंजाबी,विनोद दिवेचा, गौरवपंत मिश्रा,झपट लालसिंह,ब्लोक अध्यक्ष वसंत घाडगे,एडवोकेट खातिजा खान,युवा कांग्रेस की नेता हीना गज़ाली,गौरी नरवडकर,संगीता माखन,दिलीप झवेरी,जयेश चौकसी ओमियो बलैल,अशोक पांडे,आनंद पांडे,शनी नायडू और पूनम कनोजिया मंचाधिन हुए थे ।
रंजीत दत्ता साहब ने इन सभी मेहमानों का स्वागत फूलों के बूके से किया । जिससे पूरा सभागृह तालियों से गूंज उठा।
बाद में रंजीत दत्ता ने अपने अभिभाषण में कहा कि पिछले 48 सालों से यहां हम इस विस्तार में ऐसे समाज सेवा के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोगों को नि:शूल्क खि़चड़ी बाटेंगे और भी कई कार्यक्रम होंगे जो साल प्रति साल चलेंगे। कोरोना काल में रंजीत दत्ता की सेवाएं यादगार रही हैं।
उपस्थित सभी मेहमानों के वरद हाथों उपस्थित सभी बच्चों को निःशुल्क नोटबूक का वितरण किया गया था । बच्चों के माता पिताओं ने इसके लिए अपनी खुशी जताई थी और रंजीत दत्ता का आभार प्रकट किया था।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#कांग्रेस#नि:शूल्क नोट बुक वितरण
Comments