*राजस्थान में मानसून ने पकड़ा जोर,कई इलाकों में हुई तेज बारिश*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*राजस्थान में मानसून ने पकड़ा जोर,कई इलाकों में हुई तेज बारिश*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है जहां बीते 25 घंटों में अनेक इलाकों में भारी बारिश हुई है। वहीं राज्य के कई, विशेषकर उत्तरी, भाग में बृहस्पतिवार से बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के बांसवाड़ा,डूंगरपुर, उदयपुर व झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक बारिश सज्जनगढ़, बांसवाड़ा में 109 मिमी. व बाड़मेर में 51.5 मिमी. दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा।
वहीं सात जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा। सात से 10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम केंद्र का कहना है कि 12-13 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में भी जारी रहने का अनुमान है।
वहीं राजधानी जयपुर में लोग दो दिन से बादलों की आवाजाही की बीच भारी उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं।
दौरान यह खब़र भी आई हैं कि मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हैं।
कर्नाटक के तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार जारी तेज वर्षा से सामान्य जीवन पर असर पर पड़ा है। मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक के लिए औरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। उड्डपी दक्षिणी कन्नडा और उत्तर कन्नडा जिला प्रशासन ने स्कूलों को छुट्टी दे दी है। राज्य के तटीय क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटना घटी हैं, पुल बारिश के पानी में डूबे हुए हैं, जिससे यातायात पर फर्क पड़ा है। पेड़, लाइट खंबे गिरने की वजह से रास्ते बंद हैं और बिजली प्रभावित हुई है। कई नदियों के बहाव में तेजी आई है और सैलाब की आशंका बनी हुई है। नदी के समीप बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी कहा है कि वह जल्द ही बारिश से प्रभावित जिलों के डिप्टी कमिशनर से बात करेंगे और स्थिति का मुआयना करेंगे।
इसी दौरान दिल्ली से यह खब़र भी आई हैं कि मौसम विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई । मौसम विभाग (IMD) ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। IMD ने पहले आज के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था और मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था।
मौसम संबंधी चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंगों वाले कोड का उपयोग करता है । जबकि हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (नजर रखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें)।
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश 30 जून की सुबह हुई थी, जिससे भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी।
आईएमडी के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम करीब पौने आठ बजे ‘मध्यम’ श्रेणी में था। यह 158 दर्ज किया गया है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#मौसम विभाग
Comments