*तीसरे राउंड में ही तय हो गया द्रौपदी मुर्मू का महामहिम बनना, पढ़ें राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से काउंटिंग तक की पूरी कहानी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तीसरे राउंड में ही तय हो गया द्रौपदी मुर्मू का महामहिम बनना, पढ़ें राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से काउंटिंग तक की पूरी कहानी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति; तीसरे राउंड में 5.77 लाख वोट लेकर दर्ज की जीत । तीसरे राउंड में ही 5.77 लाख वोट लेकर दर्ज की जीत, यशवंत सिन्हा ने स्वीकारी हार । एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी। वह इस सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी। 21 जूलाई गुरुवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई काउंटिंग में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (एनडीए) के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को तीसरे राउंड की गिनती में ही हरा दिया। मुर्मू को जीत के लिए जरूरी पांच लाख 43 हजार 261 वोट तीसरे राउंड में ही मिल गए। थर्ड राउंड में ही मुर्मू को पांच लाख 77 हजार 777 वोट मिले थे । वहीं यशवंत सिन्हा तीसरे राउंड तक दो लाख 61 हजार 62 वोट ही जुटा सके थे। इसमें राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों समेत 20 राज्यों के वोट शामिल थे। बाकी के राज्यों के वोटों की गिनती इसके बाद औपचारिकाता मात्र ही रह गई थी। मुर्म की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुर्मू से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। उधर यशवंत सिन्हा ने भी अपनी हार मान ली है। उन्होंने मुर्मू को बधाई देते हुए कहा कि द्रौपदी मुर्मू को उनकी जीत पर बधाई देता हूं। देश को उम्मीद है कि गणतंत्र के 15वें राष्ट्रपति के रूप में वह बिना किसी भय या पक्षपात के संविधान के संरक्षक के रूप में कार्य करेंगी। मुर्मू को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुभकामनाएं दीं थी । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में प्रभावी जीत दर्ज करने पर द्रौपदी मुर्मू को बधाई। वह गांव,गरीब,वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपडिय़ों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं।

 जीत का क्रम देखें तो द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार यानी 21 जुलाई को रायसेना की रेस जीत गई थी। वह अब इस देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी । 25 जुलाई को वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी । तीसरे दौर की मतगणना के बाद यशवंत सिन्हा के 2,61,062 मत के मुकाबले 5,77,777 मत मिले थे । चौथे राउंड से पहले ही वह राष्ट्रपति चुनाव जीत गईं थी । द्रौपदी मुर्मू को क्रॉस वोटिंग के जरिए उन्हें 104 विधायकों और 17 सांसदों का समर्थन मिला था । 16 राज्यों में 104 विधायकों ने क्रॉस वोट कर द्रौपदी मुर्मू को वोट किया था।

पहले दौर की मतगणना में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों के मतों की गिनती हुई थी और इस दौर के बाद मुर्मू ने 748 मतों में से 540 मत पाकर बढ़त बना ली थी । इस राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्येक सांसद के मत का मूल्य 700 है और मुर्मू को मिले कुल मतों का मूल्य 5,23,600 है । जो कि सांसदों के कुल वैध मतों का 72.19 प्रतिशत है । चुनाव अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि पहले दौर की मतगणना के बाद विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 208 वोट मिले थे । उन्होंने बताया कि सिन्हा के कुल मतों का मूल्य 1,45,600 था । जो कुल वैध मतों का 27.81 प्रतिशत है । उन्होंने कहा कि 15 सांसदों के मत अमान्य पाए गए । उन्होंने कहा कि सांसदों के सभी वोटों की गिनती हो चुकी है । मोदी ने कहा कि आठ सांसदों ने वोट नहीं डाला हैं।

मुर्मू को दूसरे दौर की मतगणना के बाद 10 राज्यों में 1,138 विधायकों में से 809 विधायकों के मत मिले थे।  जिनका कुल मत मूल्य 1,05,299 है जबकि सिन्हा को 329 विधायकों के मत मिले थे।  जिनका मत मूल्य 44,276 होता है । मुर्मू ने  10 राज्यों में सभी सांसदों और विधायकों के कुल मतों के लगभग 72 प्रतिशत मत प्राप्त कर अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया था । द्रौपदी मुर्मू को तीसरे दौर की मतगणना के बाद यशवंत सिन्हा के 2,61,062 मत के मुकाबले अब तक 5,77,777 मत मिले थे । चौथे राउंड से पहले ही वह राष्ट्रपति चुनाव जीत गई थी । द्रौपदी मुर्मू की जीत पर विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि मैं द्रौपदी मुर्मू को जीत पर उन्हें बधाई देता हूं । देश को उम्मीद है कि 15वें राष्ट्रपति के रूप में वह बिना किसी भय या पक्षपात के संविधान के संरक्षक के तौर पर काम करेंगी ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी और कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में पूर्वी भारत के सुदूर हिस्से से ताल्लुक रखने वाली एक आदिवासी समुदाय में जन्मी नेता को राष्ट्रपति निर्वाचित कर भारत ने इतिहास रच दिया है । उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक उत्कृष्ट राष्ट्रपति होंगी । जो आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और भारत की विकास यात्रा को मजबूत करेंगी ।

रायसेना की रेस जीतने के बाद द्रौपदी मुर्मू के गृह नगर रायरंगपुर समेत पूरे राज्य में जश्न का माहौल था ।
मयूरभंज जिले के रायरंगपुर शहर स्थित मुर्मू के आवास के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा था और वे आदिवासी संगीत पर थिरक रहे थे । उत्सव का ऐसा ही नजारा जिले के पहाड़पुर गांव में भी देखने को मिला जोकि मुर्मू का ससुराल का गांव है । एनडीए की उम्मीदवार मुर्मू का समर्थन करने वाले ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (BJD) के कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने रायरंगपुर में मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़कर खुशी जताई थी । बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने मुर्मू की जीत पर जश्न मनाया गया था।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#मुर्मू

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई