Posts

*उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष बनने पर डॉ.किशोर सिंह का सम्मान*/रिपोर्ट रवि यादव

Image
*उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष बनने पर डॉ.किशोर सिंह का सम्मान*/रिपोर्ट रवि यादव 【मुंबई/रिपोर्ट रवि यादव】 उत्तर भारतीयों के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने संगठन उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष और उत्तर मुंबई का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर डॉ.किशोर सिंह का  समरस फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.किशोर सिंह ने कहा कि वे संघ द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरे मनोयोग और समर्पित भावना के साथ करेंगे। इसी बीच कार्यालय में पहुंचे नवभारत के संपादक ब्रजमोहन पांडे,डॉ.दयानंद तिवारी तथा प्रख्यात लोक गायक सुरेश शुक्ला ने भी डॉक्टर किशोर सिंह को बधाई दी थी। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे,उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा,उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव,विशेष सलाहकार कपिलदेव शर्मा, रामकृपाल शर्मा,पत्रकार रवि यादव, पूरव गांधी,अनिल आर. कनौजिया, निमेश शाह,संदीप शुक्ला,शैलेंद्र सिंह,दशरथ शर्मा,मदन रावत, शैलेंद्र सिंह,लालजी यादव,रामेश्वर यादव,हरेश जोशी,संतोष विश्वकर्मा,चंद्रकांत गुप्ता,पत्रकार चंद्रशेखर यादव,सुरेंद्र...

*नई दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के प्रस्तुत किएं गए प्रस्ताव*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*नई दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के प्रस्तुत किएं गए प्रस्ताव*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】हाल के दिनों में नई दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के कुछ प्रस्ताव प्रस्तुत किएं गए थे । वो क्या थे? तो आपके लिए सीडब्ल्यूसी के वो प्रस्ताव का ब्योरा हम आपके सामने लेकर आएं हैं। उसी के तहत- 1. CWC सिक्किम और दार्जिलिंग, कलिम्पोंग एवं कुर्सियांग हिल्स के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। जहां आए भयंकर सैलाब के कारण भारी नुक़सान हुआ है। सेना के जवान समेत कई लोगों की मृत्यु बेहद दु:खद है। जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी आपदाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए CWC पारिस्थितिक रूप से बेहद नाजुक हिमालयी क्षेत्रों में विश्वसनीय और संपूर्ण पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के महत्व पर ज़ोर देती है। CWC केंद्र सरकार से सिक्किम और उत्तरी बंगाल के पहाडी क्षेत्रों को सभी ज़रूरी सहायता प्रदान करने की अपील करती है। साथ ही पक्षपातपूर्ण राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल प्रदेश में पिछले महीने आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपनी मांग को दोहराती है।...

*एम पी में भाजपा को भारी पड़ सकती अपनों की बगावत: वोट बैंक छिटकने का डर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*एम पी में भाजपा को भारी पड़ सकती अपनों की बगावत: वोट बैंक छिटकने का डर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी,भाजपा छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.घासीराम पटेल ने हजारों समर्थकों ने भाजपा को कर दिया अलविदा । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांच लिस्ट आ चुकी है l लिस्ट आने के बाद कई इलाकों में बगावत बढ़ गई है। सबसे ज्यादा नुकसान विंध्य क्षेत्र में हो सकता है। यहां ब्राह्मण वोटर्स की तादात बड़ी संख्या है। पार्टी के कई सीनियर नेता नाराज बताए जा रहे हैं। *बुंदेलखंड में भी पार्टी के बढ़ी मुश्किलें* टिकट वितरण के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी बीजेपी के लिए चुनौती बन रही है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जिन विधायकों के टिकट काटे हैं . वे खुले तौर पर बगावत कर रहे हैं। बगावत करने वालों में कुछ ऐसे भी नेता हैं, जो टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। नेताओं की बगावत पार्टी के जातिगत संतुलन को बिगाड़ सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर विंध्य क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। जहां अभी तक के सभी सर्वों में पार्टी को मजबूत दिखा...

*चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,तेलंगाना,राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,तेलंगाना,राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,तेलंगाना,राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हुआ हैं। जो पाँच राज्यो में चुनाव की घोषणा की गई हैं उसमें मिज़ोरम का चुनाव 7 नवंबर को होगा । छत्तीसगढ़ का चुनाव 7 नवंबर और 17 को होगा। जबकि मध्यप्रदेश का चुनाव 17 नवम्बर को होगा। इसी क्रम में राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव होगा और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने का एलान किया गया है। जिसमें मतगणना 3 दिसंबर को होगी। चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू कर दी जाती हैं और आचार संहिता लागू होने पर बदलेंगे नियम। आचार संहिता लागू होते ही बदल जाएंगे । जो नियम उसी के तहत 72 घंटों में जिला प्रशासन हटा देगा प्रचार सामग्री,उल्लंघन हो तो एप पर कर पाएंगे शिकायत । विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही 24, 48 और 72 घंटों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर उदयपुर जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन विभाग ने तैयार...

*जलवायु संकट: भारत के सिक्किम में बाढ़ से 10 की मौत; सेना के 23 जवानों समेत दर्जनों हैं लापता*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*जलवायु संकट: भारत के सिक्किम में बाढ़ से 10 की मौत; सेना के 23 जवानों समेत दर्जनों हैं लापता*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भारत के सिक्किम में बाढ़ से 10 की मौत । सेना के 23 जवानों समेत दर्जनों हैं लापता । भारी वर्षा के कारण एक हिमानी झील उफान पर आ गई थी। जिससे सुदूर हिमालयी क्षेत्र में विनाशकारी बाढ़ आ गई थी । जिससे भारत के सिक्किम में तीस्ता नदी के किनारे की इमारतों में बाढ़ का पानी भर गया था। भारत के सिक्किम राज्य में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 23 सेना के जवानों सहित 82 अन्य लापता हैं । भारी बारिश के कारण हिमनद लोनक झील में पानी भर गया हैं। जिससे क्षेत्र में विनाशकारी बाढ़ आ गई थी।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पूर्वोत्तर राज्य में 3 अक्टूबर मंगलवार और 4 अक्टूबर बुधवार की सुबह के बीच 40.9 मिमी (1.6 इंच) बारिश हुई थी। जो साल के इस समय की सामान्य दर 8.6 मिमी (0.3 इंच) से लगभग पांच गुना अधिक मानी जाती है। दौरान अब तक विभिन्न स्थानों से 10 शव बरामद किए गए थे।  सिक्किम के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने एक निजी समाचार एजेंसी को बताया कि कम से कम...

*दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धरती कांपी,नेपाल में भी 5.2 का भूकंप*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धरती कांपी,नेपाल में भी 5.2 का भूकंप*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】दिल्ली-एनसीआर में 3 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे के करीब तेज भूकंप आया । जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई थी। फिलहाल इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । जानें अगर आपके आसपास भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं ? अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं। अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं।  अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत,पेड़,खंभे और तारों से दूर हट जाएं । अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें । अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें ।  मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें । अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं। कोई चा...

*मेक्सिको में बाप्टिस्म के दौरान चर्च की छत गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मेक्सिको में बाप्टिस्म के दौरान चर्च की छत गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मेक्सिको में बाप्टिस्म के दौरान चर्च की छत गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई हैं। मेक्सिको के तामुलिपास राज्य के स्यूदाद माडेरो में हुई इस घटना में मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। बचावकर्मी और नागरिक सुरक्षा के सदस्य मेक्सिको के तमाउलिपास राज्य के स्यूदाद माडेरो में एक चर्च की छत गिरने के बाद फंसे लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मेक्सिको में बाप्टिस्म समारोह के दौरान एक चर्च की छत गिरने से तीन बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना 1 अक्टूबर रविवार को तमुलिपास राज्य के उत्तरपूर्वी तटीय शहर स्यूदाद माडेरो में हुई थी।फ्लड लाइट के तहत काम करते हुए सैन्य कर्मियों ने चर्च के खंडहरों से जीवित बचे लोगों की पहचान करने और उन्हें खोदने के लिए बचाव कुत्तों और अर्थमूविंग उपकरणों का उपयोग करके आपातकालीन सेवाओं का समर्थन किया था। दुर्भाग्य से...

*तुर्की के अंकारा में हुआ आत्मघाती धमाका, दहल गया पुरा तुर्की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*तुर्की के  अंकारा में हुआ आत्मघाती धमाका, दहल गया पुरा तुर्की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि अंकारा में संसद के पास एक 'आतंकवादी हमला' हुआ । जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। 1 अक्टूबर रविवार को अंकारा में विस्फोट के बाद तुर्की सुरक्षा बलों ने एक इलाके की घेराबंदी कर दी। देश के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर सहित दो हमलावरों ने तुर्की की राजधानी के मध्य में विस्फोट किया है क्योंकि अधिकारियों ने "आतंकवादी" हमले की जांच शुरू कर दी है। दोनों हमलावर मारे गए हैं।  उनमें से एक ने खुद को उड़ा लिया और राजधानी शहर में वर्षों में हुए पहले विस्फोट में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। आंतरिक मंत्री ने कहा कि  वे इमारत के मुख्य द्वार तक पहुंचे और उस क्षेत्र में विस्फोट किया गया था। जहां मंत्री भवन और संसद हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में एक हमलावर की मौत हो गई और अधिकारियों ने दूसरे को 'निष्प्रभावी' कर दिया था।  एक निजी समाचार एजेंसी द्वारा विस्फोट के बाद के फुटेज में सैनिकों,पुलिस,एम्बुलेंस,अग्निशमन ट्रकों और...

*मालदीव के चीन समर्थक निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू कौन हैं? जिसने मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया,जो भारत समर्थक थे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मालदीव के चीन समर्थक निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू कौन हैं? जिसने मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया,जो भारत समर्थक थे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】ब्रिटिश-शिक्षित सिविल इंजीनियर 45 वर्षीय मुइज्जू देश की राजधानी माले के वर्तमान मेयर हैं। मालदीव के हिंद महासागर द्वीपसमूह में मतदाताओं ने 30 सितंबर शनिवार को विपक्षी नेता मोहम्मद मुइज्जू को देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। जिससे उन्हें 54 प्रतिशत वोट मिले।  प्रारंभिक परिणामों के अनुसार प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के उम्मीदवार मुइज्जू ने मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को पूरी तरह हरा दिया हैं और 17 नवंबर को शपथ लेने वाले हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को व्यापक रूप से देश में चीन के हितों के प्रति सहानुभूति रखने वाले और मालदीव के विशाल पड़ोसी और पारंपरिक सुरक्षा और आर्थिक साझेदार भारत के प्रति कम अनुकूल प्रवृत्ति वाले के रूप में देखा जाता है। सोलिह जिन्हें भारत समर्थक माना जाता है । उसने परिणामों को स्वीकार कर लिया हैं। सोल...

भारत में 5 साल में सबसे कम बारिश, कृषि उत्पादन हुआ प्रभावित*रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*भारत में 5 साल में सबसे कम बारिश, कृषि उत्पादन हुआ प्रभावित*रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】वैश्विक स्तर पर खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच वर्षा की कमी से चावल और चीनी जैसी फसलों पर असर पड़ सकता है । जिससे खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। भारत में फसलों को पानी देने और जलाशयों और जलभरों को फिर से भरने के लिए आवश्यक बारिश में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान मानसून का होता है।  सरकारी मौसम विभाग ने 30 सितंबर शनिवार को कहा कि इस साल भारत में मॉनसून वर्षा साल 2018 के बाद से सबसे कम है क्योंकि एल नीनो मौसम पैटर्न ने अगस्त को एक सदी से भी अधिक समय में सबसे शुष्क बना दिया हैं।  जिससे कृषि उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। एल नीनो प्रशांत जल का गर्म होना है । जो आम तौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में शुष्क परिस्थितियों के साथ आता है। मानसून जो भारत की 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, देश में फसलों को पानी देने और जलाशयों और जलभृतों को फिर से भरने के लिए आवश्यक बारिश में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है। दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले दे...

*देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, आम आदमी के बजट पर पड़ेगा सीधा असर, जाने विगत से*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, आम आदमी के बजट पर पड़ेगा सीधा असर, जाने विगत से*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव,क्या है वो बदलाव जाने विगत से : नहीं चलेगा दो हजार का नोट: एक अक्टूबर से दो हजार रुपये का नोट नहीं चलेगा। अगर आपके पास भी दो हजार रुपये का नोट है और आपने इसे नहीं बदला है तो इसे 30 सितंबर तक हर हाल में बदलवा लें। 30 सितंबर 2023 को दो हजार रुपये के नोट को बदलने का अंतिम दिन है।आर बी आई एक अक्टूबर से रु. 2000 का नोट स्वीकार नहीं करेंगी। विदेश जाना महंगा पड़ेगा: अगर आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो एक अक्टूबर से यह महंगा होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से 7 लाख रुपये से ज्यादा टूर पैकेज के लिए 5 फीसदी टीसीएस देना होगा। वहीं 7 लाख रुपये से ज्यादा के टूर पैकेज के लिए 20 फीसदी टीसीएस देना होगा। बचत योजनाओं को कराएं लिंक: 30 सितंबर तक पीपीएफ,पोस्ट ऑफिस और सुकन्या समृद्धि योजना को आधार से लिंक कराना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर एक अक्टूबर से आपका खाता फ्रीज हो जाएगा। इसमें आप इसके बाद कोई ट्रांजेक्शन...

*आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के द्वारा देश के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में राष्ट्रीय स्तर पर दो रोज़ के लिए आयोजन हरिकिशन सुरजीत भवन दिल्ली किया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के द्वारा देश के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में राष्ट्रीय स्तर पर दो रोज़ के लिए आयोजन हरिकिशन सुरजीत भवन दिल्ली किया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के द्वारा देश के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की याद में राष्ट्रीय स्तर पर दो रोज़ा का आयोजन हरिकिशन सुरजीत भवन दिल्ली किया गया। इस प्रोग्राम को आल इण्डिया अन्जुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाजी मो.नफीस इदरीसी साहब की टीम व इंजी.अहमद मुबीन इदरीसी साहब व हाजी इकरार अहमद इदरीसी व हाजी इसरार अहमद इदरीसी व हाजी अख्तर इदरीसी व हाजी सगीर अहमद इदरीसी व दिल्ली प्रदेश और दिल्ली यूथ की टीम ने हरिकिशन सूरजीत भवन में आयोजित इदरीसी कान्फ्रेन्स में मुखतलिब शोबो से ताल्लुक रखने वाले हजरात तशरीफ लायें उन सभी ने इदरीसी समाज की तमाम कमियों को सामने रखते हुये उनको दूर करने की जरूरत बयान की थी। जिसमें प्रोफेसर अली अहमद इदरीसी (दिल्ली) प्रो. मुस्लिम इदरीसी साहब (बिहार) इन्जी.नईमउद्दीन इदरीसी डायरेक्टर सी.पी.डब्लू.डी मेजर दानिश इदरीसी लखनऊ व ...

*ब्रिटन के लंदन में ऊंची इमारत में लगी आग,80 अग्नि शमन कर्मी काबू पाने के लिए कोशिश में लगे रहे */रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*ब्रिटन के लंदन में ऊंची इमारत में लगी आग,80 अग्नि शमन कर्मी काबू पाने के लिए कोशिश में लगे रहे */रिपोर्ट स्पर्श देसाई     【मुंंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】पूर्वी लंदन के शैडवेल में एक टावर ब्लॉक में भयानक आग लग गई थी। जिससे 14वीं मंजिल का अधिकांश हिस्सा जल गया था और 60 से अधिक लोगों को आपातकालीन सेवाओं के लिए फोन किया गया था। पूर्वी लंदन में फ्लैटों के एक ऊंचे ब्लॉक में भयानक आग लग गई थी। जिससे लगभग  एक पूरी मंजिल जूलस गई थी।   इस आग को बुजाने में अस्सी अग्निशामक और 12 इंजन आग से निपटने में लगे हुए थे । जिसने राजधानी के शैडवेल में 24 मंजिला टॉवर ब्लॉक की 15वीं मंजिल के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। स्थानीय लोगों को सलाह दी गई थी कि वे अपनी खिड़कियां बंद रखें क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस कारण लगी और फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। लोगों को आग से बचने के लिए कहा गया था और आपातकालीन प्रयासों के तहत 64 मीटर लंबी सीढ़ी का उपयोग किया जा रहा था। लंदन फायर ब्रिगेड (एलएफबी) के एक प्रवक्ता ने कहा था कि बारह दमकल गाड़ियां और लगभग 80 अग्निश...

*सिख नेता की हत्या पर विवाद के बीच भारत ने कनाडा यात्रा पर नागरिकों को चेतावनी दी*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*सिख नेता की हत्या पर विवाद के बीच भारत ने कनाडा यात्रा पर नागरिकों को चेतावनी दी*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह राजनीतिक रूप से क्षमा किए जाने वाले घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा के कारण कनाडा में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। एक सिख मंदिर के बाहर एक चिन्ह जहां सरे, (ब्रिटिश कोलंबिया का उपनगर )कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गई थी । भारत ने अपने नागरिकों को कनाडा के कुछ हिस्सों में जाने के खिलाफ चेतावनी दी है । जो ओटावा के आरोपों पर एक राजनयिक विवाद में नवीनतम हमला है कि नई दिल्ली इस साल एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या में शामिल थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत से मांग की है कि वह उनकी गोली लगने से हुई मौत की जांच के सनसनीखेज खुलासे को "अत्यंत गंभीरता" से ले। कनाडा सिख कार्यकर्ता की हत्या और भारत के बीच संभावित संबंध की जांच कर रहा है । जैसे को तैसा कदम उठाते हुए भारत ने कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों में देश छोड़ने को कहा हैं। सिख अलगाववादी नेता की हत्या पर भारत-कनाडा तनाव के पीछे...

*भाजपा को झटका,विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल सेक्युलर में हुई फूट:राजस्थान इकाई ने NDA गठबंधन में जाने का किया विरोध*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*भाजपा को झटका,विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल सेक्युलर में हुई फूट:राजस्थान इकाई ने NDA गठबंधन में जाने का किया विरोध*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक का सिलसिला शुरू हो गया है। जनता दल सेक्युलर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा कर्नाटक में भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने और लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर किए जा रहे फैसले के खिलाफ जनता दल (सेक्युलर) की राजस्थान इकाई ने विरोध शुरू कर दिया है। जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन देथा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संविधान को समाप्त करने पर आमादा है। संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना रही है। सारी व्यवस्था स्वेच्छाचारी तरीके से चला रही है। भाजपा ऐतिहासिक किसान आंदोलन के खिलाफ शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है। मजदूरों के अधिकार छीन रही है। हाल के दिनों में 121 देशों के दरिद्रता इंडेक्स में भारत का स्थान 107वां हैं। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार आरक्षण को समाप्त कर रही है। जनता की गाढ़ी कमाई और श्रम से तैयार किए गए सरकारी प्रतिष्ठानों को बेच रही है। इनमें रोजगार...

*15 दिन बाद रामदेवरा में हुई बारिश:भादवा मेले में पहुंचे रहे श्रद्धालुओं में तापमान में गिरावट होने से मिली राहत*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
 *15 दिन बाद रामदेवरा में हुई बारिश:भादवा मेले में पहुंचे रहे श्रद्धालुओं में तापमान में गिरावट होने से मिली राहत*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान का रामदेवरा एक धार्मिक स्थल। उस तीर्थ रामदेवरा में 15 सितंबर शुक्रवार रात में अचानक से आई तेज बारिश और हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। रामदेवरा सहित आस पास के क्षेत्रों में रात 9.30 बजे से बारिश शुरू हुई थी। करीब 30 मिनट तक बादल बरसने के बाद देर रात तक हल्की बूंदाबांदी चालू रही थी। गौरतलब है कि रामदेवरा में पिछले 15 दिन से गर्मी के कारण आमजन का जीना दूश्वार हो गया था। इन दिनों भादवा मेले की कारण श्रद्धालुओं की आवक भी हो रही है। ऐसे में इस गर्मी से श्रद्धालु भी परेशान थे। गर्मी के चलते रामदेवरा सहित आस पास के क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया था। रामदेवरा के साथ मावा,वीरमदेवरा, एका सहित अन्य गांवों में भी बारिश हुई थी। रामदेवरा सहित आस पास क्षेत्रों में करीब दो माह बाद में बारिश हुई थी।  15 सितंबर शुक्रवार रात में बारिश के कारण शनिवार सुबह मौसम ठंडा रहा था। जैसलमेर में भी 3 दिन अच्छी बारिश...

*रूस यात्रा समाप्त होने पर उत्तर कोरिया के किम जोंग उन को उपहार के रूप में ड्रोन मिले,घर लौटे किम जोंग उन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*रूस यात्रा समाप्त होने पर उत्तर कोरिया के किम जोंग उन को उपहार के रूप में ड्रोन मिले,घर लौटे किम जोंग उन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】रूस की यात्रा के बाद स्वदेश लौटते उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को रूस की यात्रा पर एक क्षेत्रीय गवर्नर से उपहार के रूप में पांच विस्फोटक ड्रोन,एक टोही ड्रोन और एक बुलेटप्रूफ जैकेट मिली है। 16 सितंबर शनिवार को उन्होंने व्लादिवोस्तोक में रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी।  जहां उन्होंने हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम समेत अत्याधुनिक हथियारों का निरीक्षण किया था । टीएएसएस ने उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम का उपयोग करते हुए कहा कि डीपीआरके के नेता को पांच कामिकेज़ ड्रोन और ऊर्ध्वाधर टेकऑफ़ के साथ एक 'गेरान -25' टोही ड्रोन प्राप्त हुआ था।  रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राइमरी क्षेत्र के गवर्नर जो चीन और उत्तर कोरिया की सीमा पर है,उन्होंने भी किम जोंग उन को बुलेटप्रूफ सुरक्षा का एक सेट और थर्मल कैमरों द्वारा पहचाने न जाने वाले विशेष कपड़े की पेशकश की थी।   रूस में सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर रविवार को किम ने ...

*थाईलैंड की मूव फॉरवर्ड पार्टी के नेता पीटा लिमजारोएनराट ने इस्तीफा दे दिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*थाईलैंड की मूव फॉरवर्ड पार्टी के नेता पीटा लिमजारोएनराट ने इस्तीफा दे दिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】थाईलैंड की मूव फॉरवर्ड पार्टी के  43 वर्षीय नेता पीटा लिमजारोएनराट ने इस्तीफा दे दिया हैं। जिन्हें अदालत का फैसला आने तक अपने सांसद कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने इस्तीफा इसलिए दे दिया है ताकि पार्टी संसद के विपक्षी नेता के रूप में सेवा करने के लिए सदस्य का नाम नामित कर सके। पिटा लिमजारोएनराट की मूव फॉरवर्ड पार्टी ने थाईलैंड के आम चुनाव में सबसे अधिक सीटें हासिल कीं थी। पिटा लिमजारोएनराट जिन्होंने मई में थाईलैंड के चुनाव में अपनी प्रगतिशील पार्टी को जीत दिलाई थी लेकिन रूढ़िवादी विधायकों ने उन्हें सत्ता लेने से रोक दिया था इसलिए उन्होंने अपने नेता के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा की है।  मूव फॉरवर्ड पार्टी (एमएफपी) के 43 वर्षीय प्रमुख को वर्तमान में उनके सांसद कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया है ।जब तक कि अदालत का फैसला नहीं आ जाता कि उन्होंने चुनाव कानून का उल्लंघन किया है या नहीं। यह उन्हें संसद के विपक्षी नेता के रूप में सेवा करन...

*होम लोन चुकाने पर एक महिने में लौटाया जाए दस्तावेज ऐसा आरबीआई ने कहा, देरी की स्थिति में वित्तीय संस्थान उधारकर्ता को देरी के प्रत्येक दिन के लिए ₹ 5 हजार की दर से मुआवजा दे। ये निर्देश 1 दिसंबर 2023 से लागू होंगे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*होम लोन चुकाने पर एक महिने में लौटाया जाए दस्तावेज ऐसा आरबीआई ने कहा, देरी की स्थिति में वित्तीय संस्थान उधारकर्ता को देरी के प्रत्येक दिन के लिए ₹ 5 हजार की दर से मुआवजा दे। ये निर्देश 1 दिसंबर 2023 से लागू होंगे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】RBI यानि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने अपने सभी वित्तीय संस्थानों को यह निर्देश दिया है कि वे होम लोन के भुगतान या सेटलमेंट के एक महिने के अंदर अपने ग्राहकों को चल या अचल संपत्ति के सभी ऑरिजनल दस्तावेज सौंप दें। ऐसे न कर पाने पर वित्तीय संस्थानों को अपने ग्राहक को प्रतिदिन मुआवजा देना पडेगा। आरबीआई ने अपनी बात में साफ साफ कहा है कि देरी होने की परिस्थिति में वित्तीय संस्थान उधारकर्ता को देरी के प्रत्येक दिन के लिए ₹ 5 हजार की दर से मुआवजा दे। ये निर्देश 1 दिसंबर 2023 से लागू  होएगा। इसी के मुताबिक में भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों व सभी वित्तीय संस्थानों को पूर्ण पुनर्भुगतान प्राप्त करने और व्यक्तिगत कर्ज खाते को बंद करने के एक महिने यानि 30 दिनों के भीतर सभी चल अचल संपत्ति के दस्तावेज जारी करने के आदेश जारी किया है। दौरान ...

*मेक्सिको में प्रदर्शित 'एलियन लाशों' पर नासा ने प्रतिक्रिया दी,बैठक के दौरान, जिस प्रश्न ने सभी का ध्यान खींचा वह मेक्सिको की कांग्रेस में एक आधिकारिक प्रस्तुति के दौरान प्रदर्शित दो कथित 'गैर-मानवीय' शवों से संबंधित*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मेक्सिको में प्रदर्शित 'एलियन लाशों' पर नासा ने प्रतिक्रिया दी,बैठक के दौरान, जिस प्रश्न ने सभी का ध्यान खींचा वह मेक्सिको की कांग्रेस में एक आधिकारिक प्रस्तुति के दौरान प्रदर्शित दो कथित 'गैर-मानवीय' शवों से संबंधित*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि कि नासा ने 14 सितंबर गुरुवार को अपनी बहुप्रतीक्षित ब्रीफिंग का समापन किया था। जिसमें अज्ञात हवाई घटना (यूएपी) या यूएफओ पर एक साल के $100,000 के अध्ययन के परिणामों का खुलासा किया गया था। इस रिपोर्ट का प्राथमिक उद्देश्य इन रहस्यमय घटनाओं में अंतर्दृष्टि प्रदान करना और उन्हें समझने के लिए एक वैज्ञानिक ढांचा स्थापित करना था। बैठक के दौरान जिस प्रश्न ने सभी का ध्यान खींचा वह मेक्सिको की कांग्रेस में एक आधिकारिक प्रस्तुति के दौरान कांच के मामलों में प्रदर्शित दो कथित 'गैर-मानवीय' शवों से संब धित था। इस विकास ने यूएफओ उत्साही समुदाय के भीतर महत्वपूर्ण रुचि जगाई थी। बताया गया है कि ये ममीकृत नमूने पेरू के कुस्को में खोजे गए थे और अनुमान लगाया गया था कि ये लगभग...