*News...थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का ताज जिता,स्पर्धा में एशिया रहा आगे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*News...थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का ताज जिता,स्पर्धा में एशिया रहा आगे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कॉलेज में पढ़ाई करते करते बन गईं मिस वर्ल्ड,जानें कौन हैं ओपल सुचाता Miss World 2025 Winner ?भारत के हैदराबाद में 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ये इवेंट हैदराबाद के "हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर" में हुआ। थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी मिस वर्ल्ड 2025 की विनर बनी। आईए जानते हैं मिस वर्ल्ड 2025 के बारे में।


थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री (Opal Suchata Chuangsri) को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया है । जिससे वह यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली पहली थाई महिला बन गई हैं। यह प्रतियोगिता 31 मई 2025 को भारत के हैदराबाद स्थित HITEX एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित हुई थी । जिसमें 108 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया था। ओपल सुचाता का परिचय देखें तो उनका पूरा नाम सुचाता चुआंगस्री (Suchata Chuangsri) हैं। उनका जन्म 20 मार्च 2003 फुकेत शहर,थाईलैंड में हुआ था। उनका उपनाम ओपल (Opal) हैं। उनकी शिक्षा थम्मसाट विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्नातक हैं। वह भाषाएँ थाई, अंग्रेज़ी और चीनी में प्रवीण हैं। उनकी ऊंचाई 1.80 मीटर हैं। उनका पेशा मॉडेलिंग और वो सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं। इस सौंदर्य प्रतियोगिताओं में उनका सफर देखे तो मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2022: तीसरी रनर-अप (बाद में दूसरी रनर-अप के रूप में पदोन्नत) के साथ,मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 में विजेता,मिस यूनिवर्स 2024 (मैक्सिको सिटी) में तीसरी रनर-अप,मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025 में नियुक्त प्रतिनिधि,मिस वर्ल्ड 2025: विजेता । ओपल ने 16 वर्ष की आयु में अपने स्तन में 10 सेंटीमीटर की गांठ की सर्जरी करवाई थी। जो गैर-कैंसरजन्य थी। इस अनुभव ने उन्हें स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


अब देखें मिस वर्ल्ड 2025 में उनकी उपलब्धि,मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में,ओपल ने मल्टीमीडिया चैलेंज जीतकर टॉप 40 में स्थान सुनिश्चित किया और अंततः विजेता बनीं। यह प्रतियोगिता भारत में आयोजित हुई थी। जहां भारत की प्रतिनिधि नंदिनी गुप्ता टॉप 20 तक पहुंचीं। नंदिनी टोप 8 में ही बाहर हो गई थी। ओपल की यह जीत न केवल थाईलैंड के लिए गर्व का विषय हैबल्कि यह दक्षिण-पूर्व एशिया की महिलाओं के लिए भी प्रेरणा है । जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रही हैं।

दौरान मिस वर्ल्ड 2025 बनीं ओपाल सुशाता से भारतीय अभिनेता सोनू सूद ने सवाल पुछा था । उनके जवाब का वीडियो आया सामने कि मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वालीं थाईलैंड की ओपाल सुशाता से ऐक्टर सोनू सूद ने पूछा कि इस प्रतियोगिता में उन्होंने सच्चाई और अपनी ज़िम्मेदारी के बारे में क्या समझा? ओपाल ने जवाब दिया था कि मैंने सीखा कि हमें ऐसा बनना चाहिए जिन्हें हमारे प्रियजन आदर्श मानते हों। चाहे आप कोई भी टाइटल हासिल कर लें आपके काम में हमेशा शालीनता होनी चाहिए।

जाने मिस वर्ल्ड 2025 का चयन किस ने किया तो 31 मई को तेलंगाना के हैदराबाद में हुए 72वें मिस व रहे थे। एक अन्य जज मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की ग्लोबल ऐम्बैसडर सुधा रेड्डी भी थी। मिस इंग्लैंड 2014 डॉक्टर कैरिना टायरल और मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा भी जजों में शामिल रही। मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले जूरी की प्रमुख रही थी।

कौन थी पहली भारतीय महिला जिसने उधार के कपड़ों में जीता था मिस वर्ल्ड का ताज? साल 1966 में रीता फारिया भारत की पहली मिस वर्ल्ड और पहली एशियाई महिला बनी थीं । जिन्होंने यह खिताब जीता था। पेशे से डॉक्टर रहीं रीता के पास मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पासपोर्ट नहीं था और न ही कपड़े और मेकअप का सामान था। वह दोस्तों से स्विमसूट और साड़ियां उधार लेकर प्रतियोगिता में पहुंची थीं। भारत के पास दुनिया में सबसे ज्यादा मिस वर्ल्ड कुल 6 ताज हैं । दूसरे नंबर पर वेनेजुएला हैं । उनके पास 5 ताज हैं।

अब देखें मिस वर्ल्ड बनकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं ये महिलाएं,उसमें एक बनी थी डॉक्टर। भारत की 6 महिलाओं के सिर पर अबतक मिस वर्ल्ड का ताज सज चुका है जिसमें साल 1966 में "रीता फारिया" मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय महिला थीं जो पेशे से डॉक्टर थीं। साल 1994 में "ऐश्वर्या राय", साल 1997 में "डायना हेडन", साल 1999 में "युक्ता मुखी", साल 2000 में "प्रियंका चोपड़ा" और साल 2017 में "मानुषी छिल्लर" ने यह खिताब जीता था।

【Photos Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#मिसवर्ल्ड#भारत# हैदराबाद
Comments