मुंबई सुवर्ण कार संघ चौक का धनजी स्ट्रीट में 14 जनवरी को होगा उदधाट्न / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo by Agency◆
मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुंबई की 100 साल पुरानी जवेरी बाजार यानी कि धनजी स्ट्रीट में इस 14 जनवरी 2020 को सुबह 10:00 बजे मुंबई महानगरपालिका के माध्यम से "मुंबई सुवर्णकार संघ चौक" का नामकरण होने जा रहा है ।
सन 1963 में इस चौक में स्वर्णकार लोग एकजुट हुए थे । मुंबई के साथ भारत के दूसरे राज्यों में असंगठित स्वर्णकारों के जिला एवं तालुका संगठनों की नींव रखी गई थी । भारत पर चाइना का आक्रमण का संकट मंडरा रहा था । सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उपाय किए थे । इसके तहत मूल्यवान इस पीली धातु पर नियंत्रण रखने के लिए तत्कालीन सरकार ने स्वर्ण नियंत्रण काले कायदे 1 जनवरी 1963 के दिन रात को 9:00 बजे वट हुकम के द्वारा घोषित कर दिया गया था । जिसे स्वर्णकारों ने काला कानून घोषित किया था ।उसी वक्त करीब 20 लाख स्वर्णकार बेरोजगार हो गए थे । उसी काले कानून से पूरे देश में अस्थिरता का दौर चल रहा था । उसमें सैकड़ों स्वर्णकारों ने खुदकुशी करके अपने जीवन को खत्म कर दिया था ।
इसी ऐसे हादसों से पूरे देश में हाहाकार मच गया था ।आखिरकार असंगठित स्वर्णकार इसी जगह पर एकजुट हो गए थे । स्वर्णकारों के नेताओं ने किसी भी राजकीय पार्टी का लेबल ना लगाते हुए एग्जिट होकर पूरे देश में शांति का मार्ग अपनाकर सत्याग्रह के मार्ग से सभाएं, निदर्शनें, सड़क जाम, जेल भरो ऐसे तरीके से आंदोलन करने पर आखिरकार स्वर्ण कारों के इस आक्रमक
धोरण के मद्देनजर 21 सितंबर 1963 को इस काले कानून को वापस ले लिया गया था और तत्कालीन वित्त मंत्री मोरारजी देसाई को बरखास्त कर दिया था ।
इसी काले कानून से पिडीत स्वर्णकारों को पुनर्वास हेतु सरकारी नौकरियां, बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा, विभिन्न प्रकार के कर्ज, रैशनींग धान्य योजनाएं शुरु कर सरकार ने अपनी सहानुभूति दिखाई थी ।
ऐसे वक़्त में स्वर्णकारों ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए 27 साल तक लंबी लड़त देकर अपनी स्वर्ण कला को जिंदा रखा था । आखिर कार साल साल 2019 को इस काले कानून को नामशेष कर दिया था ।
आफत के वक़्त जिन स्वर्णकारों को जिस जगह एकजुट किया था, उस ऐतिहासिक धरोहर को यादगार बनाने हेतु मुंबई मनपा ने धनजी स्ट्रीट और पहली दादी शेठ अगियारी क्रोस लेन को "मुंबई सुवर्णकार संघ चौक" का नामकरण करने का निरधार किया है ।
इस अवसर पर प्रमुख महमानों में राज्य के माजी केबिनेट मंत्रीराज के. पुरोहित, नगर सेवक आकाश राज पुरोहित, उपायुक्त मनपा परिमंडल-1 हर्षद काले, सहायक आयुक्त चक्र पाणि अल्ले, अखिल भारतीय सुवर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मघुकर चाचड और राष्ट्रीय अध्यक्ष ईब्जा पृथ्वीराज कोठारी के साथ मुंबई सुवर्ण कार संघ के सभी पदाधिकारियों एवम कार्य कर्ता लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे । ऐसा संघ के सर चिटनीस अदिप राजेंद्र वेर्णेकर ने मैट्रो सीटी पोस्ट न्यूज चैनल को बताया था ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post # • News Channel•के लिए...
Comments