मैं ज्वेलरी कारागिरों की हर मुश्किलों में उनके साथ हुं : भाई जगताप /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

•Photos Courtesy Google/Agency•

       

                      मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

मुंबई की सुवर्ण कारागिरों की संस्था मुंबई सुवर्णकार संघ की ओर सुवर्ण सम्मान समारोह 9 जनवरी को 30वां सुवर्ण नियंत्रण दिन स्मृति (काला दिन)निमित उत्कृष्ट ज्वेलरी कारागिरों को विधायक भाई जगताप के वरद हाथों सम्मानित किया गया । साथ साथ इस संस्था से जूड़े विभिन्न सामाजिक स्तर पर जिन महानुभावों ने अपनी सेवाएं दी थी उन ज्वेलरी सुवर्ण कारों का भी अभिवादन किया गया था ।
बिते सालों 9 जनवरी 1963 को उस वक़्त के देश के वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने सोने पर नियंत्रण लगाते हुए वटहुकम पास करवाया था । जिसे गोल्ड़ कन्ट्रोल एक्ट के नाम से जाना जाता हैं । सोने पर नियंत्रण आने से कई कारागिरों के बेरोजगारी से तंग आकर खुदकूशी के सिलसिले लोगों के सामने आने से पूरे हिन्दुस्तान में हाहाकार मच गया था । उसी काले कानून को हटाने के लिए सुवर्ण कारागिरों ने 27 साल लंबी लड़त लड़ी थी । उसी काले दिन की स्मृति में यह मुंबई सुवर्ण कार संघ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था ।
इस अवसर पर आमदार अमीन पटेल और नगरसेवक जावेद जूनेजा के साथ दूसरे गणमान्य लोग उपस्थित रहने वाले थे मगर दूसरे राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण वे लोग उपस्थित नहीं पाये थे ।
इस कार्यक्रम की सत्कार मुर्तियों में सुवर्ण कारों के झुंजार नेता स्व. सुर्यकांत वगल को मरणोपरांत सम्मान सुवर्ण रत्न एवार्ड़ दिया गया था । जिसे बीएमसी संचालित स्व. सुर्यकांत वगल अस्पताल की रिप्रेजेंटेटिव अ.सौ. उज्जवला कोंडा ने स्वीकार किया था । संस्था के रमेश गुजराती को सुवर्ण भुषण एवार्ड़, नेपाल मंडल को सुवर्ण उधोग एवार्ड़, सुवर्ण कारागिर सत्य विजय मोंडकर और विठ्ठल ताटोला को उत्कृष्ट कार्यकर्ता एवार्ड़ और कमाटीपुरा विस्तार को उत्कृष्ट विभाग का अवार्ड़ दिया गया था । इस कार्यक्रम को कामियाब करने हेतु इसी कमाटीपुरा विभाग के संस्था अध्यक्ष क्रांति सतैया काटकोज़वाला और सेक्रेटरी विठ्ठल ताटोला ने बहुत मेहनत की थी । ऐसा संस्था के सरचिटनिस अदिप राजेंद्र वेर्णेकर ने "मैट्रो सीटी पोस्ट" को बताया था । आगे उन्होंने कहा था कि इस अवसर पर संस्था के सारे पदाधिकारी लोग और करीब 400 कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहें थे । कार्यक्रम बड़ी सफलता के साथ संपन्न हुआ था । यह कार्यक्रम गुरुवार, 9 जनवरी को शाम 6 बजे भावना बाग, अखिल पद्मशाली समाज रोड, शंकर कुप्पाला मार्ग, 6वीं गली, कमाटीपुरा मुंबई 400008 में बड़ी शान से हुआ था   । कहकर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी ।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि और MLC विधायक भाई जगताप ने ज्वेलरी कारागिरों को आश्वासन देते हुए कहा था कि मैं सदा के लिए इन ज्वेलरी कारागिरों के हर हमेश उनके साथ हुं । चाहे हम लोग सता में हो या नहीं पर ज्वेलरी कारागिरों की हर मुश्किलों में हम लोग उनकी मुश्किलों का हल लाकर देंगे । हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि हमें गोल्ड़ काउन्सिल में जगह मिले । हम लोग ज्वेलरी कारागिरों के सुख दु:ख में उनके साथ है । मुझे आज इस अवसर पर निमंंत्रण देकर बुला कर जो मुझे सम्मान दिया उसके लिए मैं इस संस्था का आभारी हूं और आज जो मेरे हाथों सम्मान दिये गये उसकी मुझे खुशी है । मैं सभी सम्मानित हस्तियों को अभिनंदन देता हूं ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सुवर्ण कार संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ कारागिर नेता मधुकर चांचड़ ने कहा था कि अपनी जिद से सुवर्ण कारों ने क्रांति और आंदोलन किए और जीत हांसिल की है ।
इस अवसर पर सुवर्ण कारों ने अपनी कुछ डिमांड वरिष्ठ लोगों के सामने रखी थी । जिसके तहत सुवर्ण कारों को गोल्ड़ काउन्सिल में स्थान मिले । सुवर्ण कारों के लिए एक बार्ड़ बनें । सोने के कारागिरों जरुरत के वक़्त फंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए । राज्य स्तर पर एक अलग से सुवर्ण कारों के लिए काउन्सिल की स्थापना की जाए ।
यह एक अदभूत और प्रेरणा दायी कार्यक्रम था ।

•रिपोर्ट स्पर्श देसाई √• Metro City Post #MCP•News Channel •के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई