एम पी में कांग्रेस के राज में स्वतंत्रता के बाद शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहली बार मिला / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
•photo by Agency•
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मध्य प्रदेश के धार जिले केसरदारपुर तहसील से 30 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत गुमानपुरा के ग्राम छोटी ढाकनबारी जो कि पूर्णरूपेण आदिवासी बाहुल्य इलाका है । यह ग्राम मजरे व टोलियों के रूप में बसा हुआ है और इस ग्राम की जनसंख्या 2011 के अनुसार 675 है । इस ग्राम में 62 किसान परिवार निवास करते हैं । देश को आजाद हुए आज 73 साल हो चुके है। स्वतंत्रता के बाद आज पहली बार कृषि विभाग की ओर से शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने कहा था कि हम एक सौ रुपये भेजते हैं और अंतिम व्यक्ति तक पहुचते है सिर्फ दो रुपये ,अब यह नहीं चलेगा ।शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ हर गरीब आदिवासी को दिलाया जाएगा ।
ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाने में सुनिल सावंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । सुनिल सावंत ने उप संचालक कृषि विभाग को जब इस ग्राम के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने विधायक सरदारपुर के मुख्य आतिथ्य में शासन से कृषि कार्य करने के लिए निःशुल्क मिलने वाले उपकरण डोरे, फलदार पौधे, व स्कूल के बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, आदि का वितरण विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया । उप संचालक कृषि जामरे ने बताया कि नलकूप खनन का लाभ 8 व्यक्तियो को स्वीकृत किया गया है औऱ 7 व्यक्तियो के नाम शामिल कर लिए गये हैं औऱ 40 हजार रुपये का अनुदान भी दिये जाने का आस्वासन दिया था । इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक से मांग कि हमारे यहाँ विधुत नियमित रूप से नही मिलती हैं । शौचालय, तालाब, हैंड पंप, एवं खेलकूद की सामग्री उपलब्ध कराए जाने की मांग की ओर एक विकलांग को ट्रायसिकल भी दिलाये जाने का आस्वासन विधायक प्रताप ग्रेवाल ने दिया था ।
शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ विभागीय अधिकारियों के द्वारा अभी तक सिर्फ कागजों पर ही सीमित रहा है । राज्य सरकार के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के कई जनहितैषी योजनाओं को चलाया जा रहा है किंतु यह ग्राम शासन की योजनाओं से वंचित रहा है । चाहे वह स्वास्थ्य विभाग हो, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विधुत विभाग, सिचाई विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग सारे विभागों की योजनाओं का लाभ इन गरीब आदिवासियों को नहीं मिला हैं ।सिर्फ प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास की ओर से सड़क इस ग्राम तक पहुँची हैं। जिला कलेक्टर इस ग्राम को अभी तक कितने विभागों की ओर से मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया है। जांच करें या विभागीय अधिकारियों से फाइलें बुलाकर देखे तो समस्त विभागों के अधिकारियों की पोल खुल सकती हैं।
•रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post # MCP • News Channel • के लिए....
Comments