नासिकमें महा विकास आघाडी की जीत, भाजपा को लगा झटका /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

•Photo Courtesy Google•

                      मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

नासिक नगर निगम की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लगा है। महाविकास आघाडी पार्टी का नेतृत्व करने वाले उम्मीदवारों ने दोनों स्थानों पर जीत हासिल की है। राज्य में सत्तारूढ़ होने का परिणाम स्थानीय स्व-सरकारी संगठनों के चुनावों में महसूस किया जा रहा है।

आघाड़ी के उम्मीदवार जगदीश पवार ने नासिक नगर निगम प्रभाग के  उप-चुनाव में जीत हासिल की । जबकि भाजपा के उम्मीदवार विशाखा शिरसाट हार गई थी ।
CIDCO के वार्ड नंबर 26 में हुए उपचुनाव में शिवसेना का भगवा फिसल गया था । शिवसेना के मधुकर जाधव  जीते थे । तो MNS के दिलीप दतिर कि पराभव हुआ था ।
वो
मुंबई में शिवसेना को 'टॉनिक'; मानखुर्द में विजयी जीत

मुंबई मनपा प्रभाग क्रमांक 141 विभाग मानखूर्द से शिवसेना के पार्षद विठ्ठल लोकरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नगरसेवक पद से इस्तीफा दे दिया था पर वो विधानसभा चुनाव हार गए थे । विठ्ठल लोकरेको 4427 मतों से विजयी घोषित किया गया था । जबकि भाजपा के दिनेश पंचाल को 3042 मत मिले थे । इन रिक्तियों के लिए उपचुनाव कराया गया था ।

इस बीच महाराष्ट्र में सत्ता के लिए भाजपा की 'टॉनिक' जरुरत थी । उस टॉनिक के चले जाने के साथ बीजेपी की हालत जो अब बच्चों की तरह दिखाई देती है । जिला परिषद की जीत बहुत स्पष्ट है । शिवसेना ने सवाल किया था कि भाजपा अब क्या करेगी ? जबकि भाजपा को छह में से पांच जिलों से खारिज कर दिया गया है?

•रिपोर्ट स्पर्श‌‌‌ देसाई √•Metro City Post#MCP•News Channel •के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई