महात्मा गांधी जी की पून्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस की सचिव सुमन अग्रवाल ने महात्मा गांधी को श्रधांजलि दी /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महा सचिव सुमनजी अग्रवाल पालघर तालुका कांग्रेस समिति द्वारा महात्मा गांधी की पून्यतिथि के अवसर पर एकता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही थी । इनके साथ उप राष्ट्रपति अलेक्जेंडर शेख भी उपस्थित थे । वरिष्ठ नेता जी.डी. तिवारी, पालघर जिला उपाध्यक्ष नामदेव पाटिल, इकबाल धनान, जिला महासचिव मोइज़ शेख ने क्रमशः इस बैठक में भाग लिया । पूर्व पालघर शहर अध्यक्ष मनोहर दांडेकर
जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष आसिफ मेमन के साथ-साथ पालघर तालुका अध्यक्ष और महिला अध्यक्ष भी उपस्थित रही थी ।
कार्यक्रम कामियाबी से संपन्न हुआ था ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई : √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆के लिए...
Comments