मनोर धेकाले के श्री नाकोड़ा धाम में श्री शिवगंज ओसवाल जैन संघ मुम्बई का 31वा स्नेह सम्मेलन हुआ संपन्न /रिपोर्ट स्पर्श देसाई


                       Photo by Agency
                      मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

मुम्बई के श्री नाकोडा धाम - मनोर धेकाले में रविवार दिनांक 5 जनवरी २०२० को श्री शिवगंज ओसवाल जैन संघ मुम्बई (Regd) का 31वा स्नेह सम्मेलन संपन्न हुआ।
सम्पूर्ण स्नेह सम्मेलन के लाभार्थी परिवार मातुश्री प्यारीबाई प्रतापमलजी जेठमलजी परमार परिवार - नागुठाणे ( शिवगंज ) थे । भारी उपस्थिति में खूब धूमधाम से सभी के उत्साहवर्धक माहौल में खूब सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
श्री शिवगंज ओसवाल जैन संघ मुम्बई द्वारा  लाभार्थी परिवार मातुश्री प्यारीबाई प्रतापमलजी जेठमलजी परमार परिवार का स्वागत एवं बहुमान पत्र द्वारा सम्मान किया गया । तपस्वीओ को चाँदी के सिक्के देकर बहुमान किया गया ।  छात्रों को इनाम दिया गया । इन दोनो की कूल संख्या 374 थी, 9 लक्की ड्रॉ खोल कर 9 सदस्यों को 250 ग्राम के चाँदी के सिक्के दिए गए ।

इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक,मंच रत्न, हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन(चाणोद-राज./ठाकुरद्वार-मुम्बई)
ने अपनी ओजस्वी वाणी में सफलतापूर्वक किया,जिसे सभी ने खूब सराहा। साथ ही उनके द्वारा सुनायी गयी बेहतरीन हास्य व्यंग्य की कविताओं को सभी ने खूब पसंद किया और खूब तालियाँ बजायी।

श्री शिवगंज ओसवाल जैन संघ मुम्बई एवं लाभार्थी परिवार मातुश्री प्यारीबाई प्रतापमलजी जेठमलजी परमार परिवार  ने उनके सराहनीय प्रयासों के लिए उनको सम्मानित किया । कुल मिलाकर श्री शिवगंज ओसवाल जैन संघ मुम्बई द्वारा आयोजित यह 31वा स्नेह सम्मेलन खूब सफल रहा,जिसमें आनेवाले सभी महानुभाव कई वर्षों तक याद रखेंगे। उस समय चेयरमैन दिलिप एस.सोलंकी, अध्यक्ष विनोद कुमार डी.पालरेचा, सचिव भरत कुमार डी.सोलंकी थे । ऐसा श्री शिवगंज ओसवाल जैन संघ मुंबई- (Regd) के कार्यकारिणी सदस्य किरण जी महेता ने बताया ।

•रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post #MCP•News Channel • के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई