२६ जनवरी २०२० को "यूनिटी रन, ठाणे" मिनी मॅरेथॉन ठाणे में संपन्न हुआ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
यूनायटेड अग्रवाल ट्रस्ट और श्रीहरि सत्संग समिति के एकल अभियान के साथ २६ जनवरी २०२० को "यूनिटी रन, ठाणे" यह एक मिनी मॅरेथॉन आयोजित किया था । जो बहुत ही अद्भत तरीके से यशस्वी और संपन्न हुवा । मॅरेथॉन का आयोजन सामाजिक कार्यों के उद्देश्य से किया गया था और इसमें ३ किमी, ५ किमी और १० किमी के दौड़ की मर्यादा थी । २००० से ज्यादा लोगों ने इस मेरेथोन में भाग लिया । इस रन में नामांकित प्रतिभाशाली मॅरेथॉन रनर्स ने भाग लिया । इतना ही नहीं देश के चालीस से ज्यादा शहरों के अलावा ऑस्ट्रेलिया , फिलीपीन्स आदि देशों से भी रनर्स आये थें । महिलाओं के १० किमी रन में पूजा श्रीदोळे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि पुरुषों में प्रल्हाद धर्मावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था । ३ और ५ कि. मि. वर्ग में तीन प्रमुख विजेताओं को ट्रॉफी के साथ अन्य ईनाम से भी सन्मानित किया गया था । १० की. मि. में ४ कैटेगरी के ४० विजेताओं को कुल रु. २ लाख के नगद पारितोषिक से सन्मानित किया गया । विजेताओं को एडीडास,किडझानिया के वाऊचर्स तथा क्लब महिंद्रा के हॉलिडे पॅकेज भी दिए गए थे ।
यूनायटेड अग्रवाल ट्रस्ट और श्रीहरि सत्संग समिति के पदाधिकारी श्री कैलाश गोयल, श्री अरविंद अग्रवाल, श्री एस. एम. अग्रवाल, श्री विकास बन्सल,श्री जितेंद्र अग्रवाल और श्री पवन अग्रवाल के नेतृत्व में सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के सहाय्य से विशेष मेहनत कर यह कार्यक्रम यशस्वी तरिके से संपन्न हुवा था ।
इस कार्यक्रम श्री राजेन्द्रजी अग्रवाल, श्रीमती सुमनजी अग्रवाल और श्री काबराजी की विशेषरुप से उपस्थित रहे थे ।
■रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments