डॉ.अमित राय जैन की नई किताब द ग्रेट अशोका का विमोचन दिल्ली में हुआ संपन्न /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
किताब वाले प्रकाशन द्वारा डॉ.अमित राय जैन की नव प्रकाशित पुस्तक ''द ग्रेट अशोका'' का विमोचन हाल के दिनों में भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आदरणीय डॉक्टर बालमुकुंद पांडेय जी के कर कमलों द्वारा विश्व पुस्तक मेला 2020 प्रगति मैदान में संपन्न हुआ । पुस्तक विमोचन समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर मुकेश कुमार तिवारी (कुलपति- पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल) ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर रजनीश शुक्ला(कुलपति- महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा ) एवं प्रोफेसर कुमार रत्नेश (सदस्य सचिव - आईसीएचआर) की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का सफल संचालन ऑर्गेनाइजर के चीफ न्यूज़ हेड डॉ प्रमोद कुमार ने किया । किताब वाले प्रकाशन के प्रबंध निदेशक प्रशांत महेश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर देश के ख्यातनाम इतिहासकार बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों की विशेष उपस्थिति रही थी ।
•रिपोर्ट स्पर्श देसाई √• Metro City Post #MCP •News Channel• के लिए...
Comments