Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Photo Courtesy Google

                     मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बिते शनिवार  रात को 70 में से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है । 54 उम्मीदवारों की सूची में कांग्रेस पार्टी ने चांदनी चौक विधानसभा सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार घोषित किया है । जबकि आम आदमी पार्टी ने इस सीट से  प्रह्लाद सिंह साहनी को तो भाजपा ने सुमन कुमार गुप्ता को मैदान में उतारा है ।

इसके अलावा प्रतापगंज सीट से कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को प्रत्याशी घोषित किया है ।  दिल्ली चुनाव में प्रताप़गंज की सीट की गिनती हाई प्रोफाइल सीटों में होती है ।  दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं । इसके अलावा नरेला सीट से सिद्धार्थ कुंडु, तिमारपुर से अमर लता सांगवान, आदर्श नगर से मुकेश गोयल को उम्मीदवार घोषित किया है ।  इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने 57 और उससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है ।

आप ने जहां मौजूदा 46 विधायक को टिकट दिया है तो वहीं 15 विधायकों के टिकट काटे भी हैं । जबकि आठ महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है ।  वहीं बीजेपी ने इस बार 26 नेताओं के टिकट काटे हैं । बीजेपी ने 6 मौजूदा और 9 पूर्व पार्षदों को टिकट दिया है । पहली लिस्ट में बीजेपी ने किसी भी अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है ।  वहीं चार महिलाओं और 11 एससी उम्मीवारों को टिकट दिया है ।

अब जानिए किसकोे कहां से मिला टिकट ? जिसके तहत
1- नरेला सीट- सिद्धार्थ कुंडु
2- तिमारपुर सीट-अमर लता सांगवान
3- आदर्श नगर सीट-मुकेश गोयल
4- बादली सीट-देवेंद्र यादव
5- रिठाला सीट-प्रदीप कुमार पांडेय
6- बवाना सीट-सुरेंद्र कुमार
7- मुंडका सीट-डॉ नरेश कुमार
8- सुल्तानपुर माजरा सीट-जय किशन
9- नांगलोई जट सीट-मंदीप सिंह
10- मंगोलपुरी सीट-राजेश लिलोतिया
11- रोहिणी सीट-सुमेष गुप्ता
12- शालीमारबाग सीट-जेएस नयोल
13- शकूरबस्ती सीट-देवराज अरोड़ा
14- त्रिनगर सीट-कमल कांत शर्मा
15- वजीरपुर सीट-हरि कृष्ण जिंदल
16- मॉडल टाउन सीट-अकांक्षा ओला
17- सदर बाजार सीट-सतबीर शर्मा
18-चांदनी चौक सीट-अलका लांबा
19- मटिया महल सीट-मिर्जा जावेद अली
20- बल्लीमारन सीट-हारून युसूफ
21- करोल बाग सीट-गौरव धनक
22- पटेल नगर सीट-कृष्णा तिरथ
23-मोती नगर सीट-रमेश कुमार पोपली
24- राजौरी गार्डन सीट-अमनदीप सिंह सुदान
25- हरि नगर सीट-सुरेंदर सेठी
26- जनकपुरी सीट-राधिका खेड़ा
27- द्वारका सीट-आदर्शन शास्त्री
28- मटियाला सीट-सुमेष शोकीन
29- नजफगढ़ सीट-साहिब सिंह यादव
30- दिल्ली कैंट सीट-संदीप तंवर
31- जंगपुरा सीट-तलविंदर सिंह मारवाह
32- कस्तूरबा नगर सीट-अभिषेक दत्त
33- मालवीय नगर सीट-नीतू शर्मा
34- आरके पुरम सीट-प्रियंका सिंह
35- छत्तरपुर सीट-सतीश लोहिया
36- देवली सीट-अरविंदर सिंह
37- अंबेडकर नगर सीट-यदुराज चौधरी
38- संगम विहार सीट-पूनम आजाद
39- ग्रेटर कैलाश सीट-सुखबीर सिंह पवार
40- कालकाजी सीट-शिवानी चौपड़ा
41- तुगलकाबाद सीट-शुबम शर्मा
42- त्रिलोकपुरी सीट-विजय कुमार
43- पटपड़गंज सीट-लक्ष्मण रावत
44- लक्ष्मी नगर सीट-हरिदत्त शर्मा
45-विश्वास नगर सीट-गुरुचरन सिंह राजू
46-कृष्णा नगर सीट-डॉ. अशोक कुमार वालिया
47- गांधी नगर सीट-अरविंदर सिंह लवली
48- शाहदरा सीट-नरेंद्र नाथ
49- सीमापुरी सीट-वीर सिंह
50- रोहतास नगर सीट-विपिन शर्मा
51- सीलमपुर सीट-मतीन अहमद
52- बाबरपुर सीट-अनविक्ष त्रिपाठी 
53- गोकलपुर सीट-डॉ. एसपी सिंह
54- मुस्तफाबाद सीट-अली मेहंदी के नाम तय हुए हैं ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई