मुंबई के रिजवी कालेज में हुआ तीन दिनों के लिए जश्न-ए-रिज़वी उत्सव / रिपोर्ट जैक चूनावाला

           

◆Photo by Sparsh Desai◆

              मुंबई / रिपोर्ट : जैक चूनावाला

महानगर मुंबई की रिज़वी कालेज में 3 तीनों के लिए दिनांक 18 से 20 जनवरी तक जश्न- ए- रिजवी उत्सव का आयोजन हुआ ।  रिजवी एजुकेशन सोसाइटी से संचालित रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस और कॉमर्स ने रूसी सेंटर ऑफ साइंस एंड कल्चर ऑफ जीबी मीडिया वेंचर इंक के साथ इस तीन दिवसीय जश्न ए रिजवी का उत्सव का आयोजन किया था । यह रिजवी के 30 वें फेस्टिवल के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ था । रिजवी कॉलेज के प्रवक्ता के कहने के अनुसार indo-russian फेस्टिवल में महाराष्ट्र फूड फेस्टिवल के स्वाद महाराष्ट्र और रिजवी कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म की प्रदर्शनी हुई थी । इस कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ टीवी कलाकारों ने भी अपना हुन्नर दिखाया था । रिजवी कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म का आयोजन महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम एमटीडीसी के सहयोग से किया गया था ।  इस फेस्टिवल का उद्घाटन रिजवी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अख्तर हुसैन रिजवी के वरद हाथों 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे हुआ था । इस फेस्टिवल में कला, अभिनय ,प्रतियोगिता के साथ साथ  दूसरी संस्थानों के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे । इस उत्सव में महाराष्ट्र की संस्कृति के साथ-साथ indo-russian संस्कृति को भी दर्शाया गया था । यह उत्सव बड़ी कामयाबी के साथ संपन्न हुआ  । ऐसा रुबीना अख्तर ने बताया था । इस उत्सव जैन धर्म के मुनि पुज्य लोकेश मुनि विशेष रूप से उपस्थित रहे थे ।

रिपोर्ट जैक चूनावाला √●Metro City Post● News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई