गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर काव्यकुंज मुंबई में लगी कवियों की सभा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

◆Photo by Google◆

                मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
    

विलेपार्ले मुंबई की जानी मानी साहित्यिक संस्था काव्यकुंज की  १११७वीं मासिक काव्यगोष्ठी अंजली टूर्स ऐण्ड ट्रावेल्स विलेपार्ले ईस्ट में डॉ राज बुंदेली की अध्यक्षता में ,डॉ जे पी बघेल के संचालन मुख्य अतिथि हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,आलोक दूबे,त्रिलोचन सिंह अरोरा की गरिमामय उपस्थिति रही ।
पं. शिवप्रकाश जौनपुरी के मार्गदर्शन अनिल गुप्त के संयोजन में मुम्बई महानगर व आस पास से पधारे कवि श्री प.शिवप्रकाश जौनपुरी,सूर्यकांत शुक्ला,मुरलीधर पाण्डेय,रामजी कनौजिया,बी एल कुँवारा,अल्हड़ असरदार,रमेश श्रीवास्तव,शिवकुमार वर्मा,निर्मल नदीम,कुलदीप सिंह दीप,सौरभ दत्ता,एड.अनिल शर्मा,एस के शर्मा,आलोक दूबे,डॉ राज बुंदेली,हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,डॉ जे पी बघेल,जवाहरलाल निर्झर,त्रिलोचन सिंह अरोरा,वाचस्पति तिवारी,श्याम अचल प्रियात्मीय,कल्पेश यादव,जाकिर हुसैन रहबर कवयित्री डॉ मृदुला तिवारी,संगीता पाण्डेय,शिखा गोस्वामी,अलका पाण्डेय,रेशमा अकील आदि कवि कवयित्रियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत रचनाओं से रचनायें प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दियाथा । गणतंत्र दिवस की शाम को खुशनुमा बना दिया था ।
      आयोजन की शुरुआत गीतकार रामजी कनौजिया द्वारा सरस्वती वंदना से हुई । अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ राज बुंदेली जी ने आज के माहौल पर प्रकाश डालते हुए कवियों की रचनाओं पर प्रकाश डाला और शुभकामनाएं दी ।
दिनेश मंडल ने सभी का स्वागत सम्मान किया ।
अंत में संस्था के संयोजक अनिल गुप्त जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया था ।

◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post ●News Channel● के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई