कडाके की सर्दी और घना कोहरे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में निकाली गई चौथी प्रभात फेरी / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
मुंबई/ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
सर्दी और घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में निकाली गई प्रभात फेरी का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में जानसठ रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे से प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए। हाड कपाती सर्दी और घने कोहरे की सफेद चादर के बीच जानसठ रोड स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारे से आरंभ हुई प्रभातफेरी नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए गुजरी, जहां श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं को कई स्थानों पर सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। इस दौरान गुरु के संदेशों से ओतप्रोत शबदों की प्रस्तुति देकर लोगों से सच्चाई यके मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। आयोजन में सरदार लखबीर सिंह प्रधान,सरदार सतपाल सिंह पाली, सरदार जसवीर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह, हरबंस सलूजा, आशीष रावल, सरदार गगन सिंह, सरदार अवतार सिंह, रमित खरबंदा, गौरी शंकर गौरी,सरदार मंजीत सिंह आदि का मुख्य सहयोग रहा।
गौरतलब है कि इस साल की 2 जनवरी को जानसठ रोड स्थित गुरूद्वारे में गुरू गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रागी जत्थे गुरू की महिमाओ का बखान कर संगतो को निहाल किया गया ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...
Comments