मुंबई जवेरी बाज़ार के एक चौक का नामकरण मुंबई सुवर्ण कार संघ चौक हुआ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
साउथ मुंबई की 100 साल पुरानी जवेरी बाजार यानि कि धनजी स्ट्रीट में इस 14 जनवरी 2020 को सुबह 11:00 बजे मुंबई महानगरपालिका के माध्यम से "मुंबई सुवर्णकार संघ चौक" का नामकरण हुआ । इस चौक का उद्धाटन किया माजी केबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित और उपायुक्त बीएमसी हर्षद काले साहेब ने ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सुवर्ण कार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुकर चांचड ने कहा था कि सन 1963 में इस चौक में स्वर्णकार लोग एकजुट हुए थे । मुंबई के साथ भारत के दूसरे राज्यों में असंगठित स्वर्णकारों के जिला एवं तालुका संगठनों की नींव रखी गई थी । ऐसे में भारत पर चाइना का आक्रमण का संकट मंडरा रहा था । सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उपाय किए थे । इसके तहत मूल्यवान इस पीली धातु पर नियंत्रण रखने के लिए तत्कालीन सरकार ने स्वर्ण नियंत्रण काले कायदे 1 जनवरी 1963 के दिन रात को 9:00 बजे वट हुकम के द्वारा घोषित कर दिया गया था । जिसे स्वर्णकारों ने काला कानून घोषित किया था ।उसी वक्त करीब 20 लाख स्वर्णकार बेरोजगार हो गए थे । उसी काले कानून से पूरे देश में अस्थिरता का दौर चल रहा था । उसमें सैकड़ों स्वर्णकारों ने खुदकुशी करके अपने जीवन को खत्म कर दिया था । इसी ऐसे हादसों से पूरे देश में हाहाकार मच गया था ।आखिरकार असंगठित स्वर्णकार इसी जगह पर एकजुट हो गए थे । स्वर्णकारों के नेताओं ने किसी भी राजकीय पार्टी का लेबल ना लगाते हुए एग्जिट होकर पूरे देश में शांति का मार्ग अपनाकर सत्याग्रह के मार्ग से सभाएं, निदर्शनें, सड़क जाम, जेल भरो ऐसे तरीके से आंदोलन करने पर आखिरकार स्वर्ण कारों के इस आक्रमक धोरण के मद्देनजर 21 सितंबर 1963 को इस काले कानून को वापस ले लिया गया था और तत्कालीन वित्त मंत्री मोरारजी देसाई को बरखास्त कर दिया था ।
इसी काले कानून से पिडीत स्वर्णकारों को पुनर्वास हेतु सरकारी नौकरियां, बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा, विभिन्न प्रकार के कर्ज, रैशनींग धान्य योजनाएं शुरु कर सरकार ने अपनी सहानुभूति दिखाई थी । ऐसे वक़्त में स्वर्णकारों ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए 27 साल तक लंबी लड़त देकर अपनी स्वर्ण कला को जिंदा रखा था । आखिर कार साल साल 2019 को इस काले कानून को नामशेष कर दिया था । आफत के वक़्त जिन स्वर्णकारों को जिस जगह एकजुट किया था, उस ऐतिहासिक धरोहर जैसी जगह को यादगार बनाने हेतु मुंबई मनपा के सहयोग से धनजी स्ट्रीट और पहली दादी शेठ अगियारी क्रोस लेन को "मुंबई सुवर्णकार संघ चौक" का नामकरण हो रहा हैं ।
इस अवसर पर राज के. पुरोहित ने अपनी बात में कहा था कि सुवर्ण कार संघ के कारागिरों की कोई भी समस्या हो , उसका हल लाने के लिए हम लोग बीएमसी में अपने प्रस्ताव रखेंगे । आकाश राज पुरोहित ने बताया था कि इस चौक के नामकरण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था मगर इसको फिर से मैंने मंजूर कराया था । यह जवेरी बाज़ार देश को अच्छी विदेशी करंसी कमा कर देता हैं । सुवर्ण कारों की समस्या का हल लाने के लिए सुवर्ण कार संघ प्रयत्न शील हैं ।
इस अवसर पर प्रमुख दूसरे महमानों में उपायुक्त मनपा सहायक आयुक्त चक्र पाणि अल्ले, अखिल भारतीय सुवर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मघुकर चांचड और साथ मुंबई सुवर्ण कार संघ के सभी पदाधिकारियों में मुंबई, महाराष्ट्र एवम देश के सुवर्ण कार संघ 22 अध्यक्ष जिसमें संजय वेदक और अनिल कारेकर (मध्यप्रदेश ),सुनिल सागवेकर (चिपलूण ),प्रसाद नारकर (पूणे ), प्रसाद खेडेकर ( मालाड), प्रकाश कुब्बल (लालबाग ), गिरीश सागर और सत्य विजय मोणकर( मुंबई), संजय पितले(दादर ), नीतिन मसूदकर ( जोगेश्वरी),विठ्ठल ताटोला ( कमाटीपुरा),राजेंद्र देवुलकर ( कुंभार वाडा),मोहन मापरालकर (गिरगांव ),संदीप चिंदुरकर (भांडूप ), चन्दकांत देवरुरकर( डोंगरी),रमेश गुजराती (मांड़वी ), महेश पैठणकर ( अंधेरी), नंदु बैलवलकर (कोल्हापुर), अमोल नारकर (मुंबई), अर्जून तातडे ( मंचर),राजेंद्र शहाणे (आलंदी), मधुकर टांक( नांदेड़), सुधीर पवले (मुंबई ), जनार्दन गोमेकर ( अमरावती), संदीप माणेक ( वाशी), अनिल वेदपाठक ( सोलापुर), नंदकुमार लवेकर (मध्यप्रदेश ) के साथ महिला कार्यकर्ताओं में सोनल जादव, मिसेज लवेकर, मिसेज मोणकर आदी लोगों के साथ ज्वेलर्स कनैया लाल काक्कड, हौंसला प्रसाद गुप्ता, अनिल जैन, गोल्ड़ स्मिथ कार्डिनेशन कमिटी के राजाराम देशमुख, बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर लाल जालूई, नेपाली मंडल के साथ दूसरे संघ के बहुल संख्या में कार्यकर्ता लोग और जवेरी बाज़ार के ज्वेलर्स लोग उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी ।
ऐसा संघ के सर चिटनीस अदिप राजेंद्र वेर्णेकर ने हमारी न्यूज़ चैनल "मैट्रो सीटी पोस्ट" को बताया था ।
इस कार्यक्रम में संध के सालाना कैलेंडर के विमोचन के बाद हर्षद काले, राज के. पुरोहित, आकाश राज पुरहित,सुधीर पेडणेकर और अदीप वेर्णेकर के भी प्रासंगिक भाषण हुए थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्षद काले साहेब का शाल श्रीफल से ज्वेलर्स राजूभाई जैन, कनैया लाल काक्कड और हौंसला प्रसाद गुप्ता ने बड़े भाव के साथ किया था ।कार्यक्रम में निवेदन संजय पितले और दिलीप जामसांडेकर ने किए थे । इस कार्यक्रम में मुंबई पुलिस का बहुत अच्छा सहयोग रहा था ।
आखिर में कार्यक्रम की आभार विधि संघ के अघ्यक्ष सुधीर पेडणेकर ने की थी ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post # • News Channel•के लिए...
Comments