महावीर मानव सेवा ग्रुप मुंबई द्वारा 71 वा गणतंत्रता दिवस मनाया गया आश्रम में / रिपोर्ट देसाई
◆Photos by Agency◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई के कमाटीपुरा आश्रम में महावीर मानव सेवा ग्रुप मुंबई द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया गया।आश्रम में 71वें गणतंत्र दिवस पर लडु वितरण एवं नास्ता कार्यक्रम रखा गया था । महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई के संस्थापक एवं पत्रकार विक्रम कुशलराजजी सुराणा ने बताया की 71वें गणतंत्रता दिवस पर वृद्ध आश्रम में रहने वाले को लडु वितरण किया गया। सभी महावीर मानव सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों ने अपने -अपने उधबोधन दिए। संस्थापक ने बताया कि आज हमारे देश का संविधान लागु हुआ था। हमारे देश का संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था । इस समय महावीर मानव सेवा ग्रुप मुंबई के व्यवस्थापक मुकेश सेठिया करण जी मेहता राजू जी भंसाली अक्षय भाई , आकाश भाई, कल्पेश जी गोवाणी, मीडिया प्रभारी दिलीप भाई भंसाली,साहिल भाई, शिवराज भाई आदि सदस्यगण मौजूद रहे थे ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆के लिए
Comments