छह साल के जैन बच्चे ने किया अढारिया नामक तप ,उनकी सुप्रसिद्ध सिंगर यशराज भाई एवं मंच संचालक विक्की सर ने मधुर संगीत से की अनुमोदना / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुम्बई के भारत नगर जैन संघ में चल रहे अढारिया तप निश्रादाता प. पूज्य आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय जयानंदसुरिश्वरजी म.सा. के शिष्य मुनिराज श्री विवेकविजयजी म.सा. आदि ठाणा ४ की निश्रा लाभार्थी शा परिवार द्वारा आयोजित उपधान तप - अढारिया" के सभी आराधकों का पारणा, एवं भव्य वरघोड़ा का आयोजन भरत नगर जैन संघ से निकल कर शहर के राजमार्गों पर घुमते हुए रिलायंस होस्टपीटल,नानु भाई देसाई रोड से होकर माधुबाग सी पी टैंक पहुंचा था । जहां लाभार्थी श्रीमान सरेमलजी प्रतापजी गांधी मुथा परिवार द्वारा अढारिया के 65 आराधकों का बहुमान किया गया था । उस जगह पर भारत नगर संघ,सांचोर जैन संघ, मोरसीम संघ, द्वारा लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया था । इस सम्पुर्ण कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सिंगर यशराज जैन, जिनशासन रत्न धार्मिक गुरूजी विक्की सर और सिंगर आशिष भाई ने बहुमान कार्यक्रम में एक से एक प्रस्तुती दी थी । इस आराधना तप के कार्यक्रम में करीब 2500 लोग पधारे थे । श्री वरकाणा के भुतपुर्व छात्र धर्मेन्द्र भंसाली का रितिक सेठिया और आशिष भाई का विक्रम द्वारा बहुमान किया गया। इस समय मांगीलाल जी फुआजी धुम्बडीया,लक्ष्मणजी मुथा सुराणा, मुकेश जी सेठिया, रमेश जी सेठिया, ललित भाई मुथा, मांगीलालजी, हितेश भाई गोटी आदी जैन श्रेष्ठी लोग उपस्थित रहे थे । कार्यक्रम के निमंत्रक थे श्री जावन्तराजजी सरेमलजी गांधी मेहता परिवार, सांचोर - मुम्बई ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post # MCP•News Channel• के लिए...
Comments