मुंबई कांग्रेस विचार विभाग की ओर से मनाया गया प्रियंका गांधी का जन्मदिन, दूसरे कार्यक्रम भी हुए / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
महानगर मुंबई की कांग्रेस के विचार विभाग की ओर से बड़ी जोरशोर से कांग्रेस अध्यक्षा युपी प्रियंका गांधी का जन्मदिन जूना कुर्ला स्थित अख्तर अली सिद्दीकी के कार्यालय में मनाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयप्रकाश सिंह जी, सेवादल के अध्यक्ष माहटाजी, कांग्रेस विचार विभाग के जिला अध्यक्ष और आयोजक अख्तर अली सिद्दिकी जी, मुंबई कांग्रेस विचार विभाग के दूसरे अध्यक्ष राकेश यादव, वरिष्ठ नेत्री महबूबी शेख, रेखा पोद्दार, गीता शर्मा, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम के सौरभ गुप्ता, अनिता उपाध्याय, फरहान अख्तर अली सिद्दीकी, हिन्दी कवि जितेन्द्र मिर्जापुरी, पत्रकार स्पर्श देसाई, केमरामैन अतुल देसाई और बहुल संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे थे ।श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन की कैक भी काटी गई और सबने उनकी कामियाबी के लिए अपनी शुभ कामनाएं भी दी ।
इसके अलावा राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षित फोरम न्ई दिल्ली द्वारा मुबंई के जूना कुर्ला एलबीएस रोड स्थित सुंदर बाग लेन मे सामाजिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12/1/2020 दिन रविवार दोपहर एक बजे को किया हुआ था । जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा फोरम न्ई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, असंगठित मजदूरों के लिये सामाजिक सुरक्षा, महिलाओं के कानूनी अधिकार, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ( सुप्रीम कोर्ट) की नालसा योजना और गरीबी उन्मूलन योजना आदि पर जानकारी दी और अपने सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम की गतिविधियों के बारे मे अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी विचार विभाग महानगर मुबंई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अख्तर अली सिद्दीकीजी और वहाँ के अधिकारीगण, विधायक और दूसरे पत्रकार मौजूद रहे थे , उन्होंने सब का वेलकम किया था ।। इस अवसर पर सौरभ गुप्ता का फूलों के बूके से वरिष्ठ कांग्रेस के नेता मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह जी ने किया था । कार्यक्रम में दूसरे लोगों ने भी गुप्ता जी का सम्मान किया था । आखिर में अख्तर अली सिद्दीकी जी ने सबका आभार प्रकट किया था ।
•रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post # MCP• News Channel • के लिए...
Comments