निर्भया केस के अपराधीयों के लिए फांसी के तख्ते तैयार हो गए हैं / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई


                    ◆Photo by Agency◆


                     मुंबई/ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई 

निर्भया केस के अपराघीयों के लिए फांसी के तख्ते तैयार कर लिए गए हैं।  जानकारी मिली हैं कि चारों अपराघीयों को एकसाथ फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। 
तिहाड़ जेल में पहले एक ही तख्ता था लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार 30 दिसंबर को पूरा किया था । फांसी के तीनों नए हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किए गए हैं, जहां पहले से ही एक तख्त है। अब तिहाड़ देश की पहली ऐसी जेल हो जाएगी, जहां एक साथ चार तख्तें फांसी के लिए तैयार किए गए हैं। 
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक इस काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन भी लाई गई थी, क्योंकि तीन नए फांसी के तख्तें तैयार करने के लिए यह भी जरूरी होता है कि उनके नीचे एक टनल बनाई जाए। इसी टनल में से मृत कैदी को बाहर निकाला जाता है। फांसी पर अंतिम फैसला अभी बाकी हैं । 
जेल सूत्रों ने बताया कि निर्भया गैंगरेप के अपराघीयों को फांसी देने के लिए तैयारियां पूरी हैं। बस अब इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। जेल सूत्रों के मुताबिक कोर्ट खुलते ही तिहाड़ प्रशासन चारों आरोपियों के मामलों की स्टेटस रिपोर्ट वहां सौंपेगा। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फांसी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। 
बता दें कि पिछले दिनों निर्भया केस के अपराघीयों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठी थी। चारों अपराधी फिलहाल तिहाड़ की जेल नंबर-2 और 4 में बंद हैं। तिहाड़ ने फांसी के 11 फंदे पहले ही तैयार करने के ऑर्डर दे दिए हैं।

◆रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...




Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई