मुंबई से सटे थाणा में भव्य जैन साधु गुरु का वल्लभ जन्म सार्ध शताब्दी वर्ष का भव्य जूलुस निकला /रिपोर्ट:स्पर्श देसाई

◆ Photos by Agency◆


                      मुंबई/रिपोर्ट:स्पर्श देसाई
 
       मुम्बई से सटे ठाणा में वल्लभ नगरी थाणा नगर में शासन प्रभावक भव्य वरघोड़ा श्री राजस्थानी जैन श्वेताम्बर संघ,थाणा एवं श्री ऋषभदेव महाराज जैन टेम्पल एंड ज्ञाती ट्रस्ट,थाणा द्वारा आयोजित गुरु वल्लभ जन्म सार्ध शताब्दी वर्ष का  ऐतिहासिक भव्य वरघोड़ा का आयोजन दिनांक 14/01/2020 को परम पूज्य  पंजाब केशरी गुरु  आत्म-वल्लभ-समुद्र-इन्द्र- रत्नाकर सूरीश्वर जी के क्रमिक पट्टधर श्रुतभास्कर गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा.,उपाध्यय श्री योगेन्द्र विजय जी म.सा.आदि ठाणा  एवं  पूज्य गुरुदेव के समुदायवर्तिनी  तपस्विनी साध्वी श्री निर्मला श्री जी म.सा. ,साध्वी श्री अमितगुणा श्री जी म.सा. ,साध्वी श्री रत्नशीला श्री जी म.सा.साध्वी श्री पीयूष पूर्णा जी म.सा. साध्वी श्री और पुनितरत्ना जी म.सा. आदि समस्त साध्वी वृन्द की शुभ निश्रा में परमोपकारी गुरु विजय वल्लभ सूरीजी के 150 वें जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त  त्रिदिवसीय आयोजन में 14 जनवरी 2020 के शुभ दिन ऐतिहासिक भव्य जूलुस के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी । जो ठाणा नगर के विशिष्ट मार्गो से होते होए शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई थी ।
पूज्य गुरुदेव ने मंगल प्रवचन में शासन प्रभावक आचार्य भगवन्त की प्रभावक्ता पर प्रभावक प्रवचन फरमाया था ।सभा के प्रश्चात सकल श्री संघ की नवकारसी का लाभ मातुश्री भवरीबाई पारसमलजी राजावत परिवार.सादड़ी (राजस्थान) ठाणा वालो ने लेकर अनुमोदनिय कार्य किया था ।इस अवसर पर दिलीप भाई सुराणा, सुरेश जी संघवी, दिलीप भाई संघवी के साथ दूसरे कई जैन श्रेष्ठीयों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी ।

■रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP ●News Channel ● के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई